बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय ने वॉग मैगजीन के अप्रैल एडिशन के लिए एक्टर और रैपर फेरल विलियम्स के साथ फोटोशूट कराया है.
मैगजीन के कवर पर छपी तस्वीर में ऐश्वर्या लाइट स्काई ब्लू कलर की फ्रिल ड्रेस में कमाल के एटिट्यूड के साथ पोज दे रही हैं. वहीं फेरल कलरफुल हुडी जैकेट पहने हुए हैं. उनके कपड़े होली के फेस्टिवल से इंस्पायर लग रहे हैं.
फोटोशूट के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या ने बताया कि शूट के लिए टाइम निकालना उनके लिए कितना मुश्किल था. वे कहती हैं, मैं अपना सारा समय आराध्या के साथ बिताती हूं. मेरे साथ एक नैनी भी होती है. मैं होममेकर्स की इज्जत करती हूं, क्योंकि वो कभी ना खत्म होने वाला काम बिना किसी स्वार्थ के करती हैं.
वैसे ऐश्वर्या पहले भी कई मैगजीन के कवर के लिए फोटोशूट करा चुकी हैं. लेकिन शायद यह पहला मौका है जब वो किसी अश्वेत सेलेब्रिटी के साथ मैगजीन के कवर पर नजर आई हैं.
फेरल विलियम्स इस बार होली के मौके पर भारत आए थे. उन्होंने यहां पर होली सेलिब्रेट की थी. साथ ही होली से प्रेरित कपड़े और जूते लॉन्च किए थे.
ऐश्वर्या के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों फन्ने खां की शूटिंग में बिजी हैं.
इसके अलावा रात और दिन और वो कौन थी? के रीमेक के लिए उन्हें एप्रोच किया गया है.
सोशल मीडिया में इस कवर की काफी सराहना हो रही है.
मैगजीन के कवर पेज पर छाए दोनों सेलेब्स के अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
ग्राहक जोड़ने के मामले में फरवरी महीने में जियो ने अपने प्रतिद्वंदी एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया को बड़ी संख्या में पछाड़ दिया है
Europe on sale ऑफर के अंतर्गत टिकट बुकिंग करवाने पर यात्रियों को 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट इकोनॉमी क्लास में भारत से यूरोप में किसी जगह की टिकट बुकिंग करवाने पर मिलेगा
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा था कि भारत के विकास में चार-पांच राज्य रोड़ा बन रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसके पीछे की मुख्य वजह को बताना उचित नहीं समझा
कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें देश के जाने-माने बाबाओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगे और उन्हें दोषी भी ठहराया गया है
इस केस से जुड़ी 10 मुख्य बातें