ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्ण राज राय का आज निधन हो गया. कृष्ण राज मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे. करीब एक महीने से उनका इलाज चल रहा था. वे लिंफोमा कैंसर से पीड़ित थे और ये कैंसर उनके दिमाग तक में फैल चुका था.
पिछले करीब एक महीने से ऐश्वर्या को काफी बार लीलावती अस्पताल के चक्कर लगाते देखा गया था. इसी वजह से बच्चन परिवार ने इस बार होली भी नहीं मनाई. उनकी पार्थिव शरीर को बांद्रा स्थित उनके घर लाया जा चुका है जहां अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की जा रही हैं. आज ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.
आर्मी के बायोलॉजिस्ट कृष्ण राज के ऐश्वर्या के अलावा एक पुत्र, पुत्री और भी हैं. आर्मी जैसे कड़े डिसीप्लेन में उन्होंने अपने तीनों बच्चों की परवरिश की. कर्नाटक के कूर्ग जैसे छोटे से शहर से आने के बावजूद उन्होंने ऐश्वर्या को मॉडिलिंग के लिए सपोर्ट किया और मिस वर्ल्ड तक के उनके सफर में वो पूरी तरह से उनके साथ रहे.#Visuals of last rites ceremony of Krishnaraj Rai (father of Bollywood actor Aishwarya Rai Bachchan) who passed away in Mumbai,earlier today pic.twitter.com/dPIr2gIh16
— ANI (@ANI_news) March 18, 2017
कृष्ण राज राय को लंबे वक्त से कैंसर था और इलाज के बाद वो ठीक हो गये थे लेकिन पिछले कुछ वक्त से कैंसर रीलेप्स हो गया. अभिषेक बच्चन के न्यूयॉर्क में होने की वजह से ऐश्वर्या अकेले ही उनकी देखरेख में लगी थीं. करीब हर दिन वो अस्पताल आकर डॉक्टर्स से उनकी सेहत की जानकारी लेती थी और घंटों अस्पताल में बिताती थीं. पिछले करीब तीन दिन से जब डॉक्टर्स ने उनके पिता को आईसीयू में भर्ती किया था उस वक्त से ऐश्वर्या ने उनकी देखरेख के लिए कई बार खाना पीना तक छोड़ रखा था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.