‘फन्ने खां’ के बाद अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत जल्द क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘जैस्मीन’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में ऐश्वर्या एक सेरोगेट मदर की भूमिका निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म को एक साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट और प्रेरणा अरोड़ा. इस फिल्म के पहले पोस्टर को रिलीज कर दिया गया है.
Expect the unexpected. Here’s the poster of #Jasmine - story of a leased womb. Delivering soon! #2018 @ShreeNSingh @jackkybhagnani @vashubhagnani @KuttiKalam @NChandrachud pic.twitter.com/YilSPKuXs5
— KriArj Entertainment (@kriarj) January 8, 2018
ऐश्वर्या इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘फन्ने खां’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘जैस्मीन’ की कहानी एक वास्तविक घटना पर आधारित है. इस फिल्म को लिखा है सिद्धार्थ और गरिमा ने और इन्हीं दोनों के जरिए निर्देशित की जाएगी ये फिल्म. इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय को अप्रोच किया गया है लेकिन अभी उनकी तरफ से कोई कनफर्मेशन नहीं मिली है.
हालांकि ‘फन्ने खां’ का निर्माण भी प्रेरणा अरोड़ा ही कर रही हैं. प्रेरणा ने नरगिस दत्त की फिल्म ‘रात और दिन’ के रिमेक के लिए भी ऐश्वर्या को अप्रोच किया है जिसके लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये ऑफर किए गए हैं.
आपको बता दें कि, ‘जैस्मीन’ की कहानी गुजरात की एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसकी शूटिंग भी गुजरात और राजस्थान के पुष्कर में की जाएगी. मुंबई मिरर से बातचीत में निर्माता-निर्देशक श्री नारायण सिंह ने बताया कि, ‘फिल्म की कहानी एक औरत की है जिसका अपना कोई बच्चा नहीं है और इसीलिए वो किसी और के लिए सरोगेट मदर बन जाती है, लेकिन कुछ सम्य बाद उसे उस बच्चे से प्यार हो जाता है और इस वजह से वो उस बच्चे को अपने साथ ही रखना चाहती है.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.