ऐश्वर्या राय बच्चन 11 मई को फ्रेंच रिवेरा में चल रहे कान फिल्म फेस्टिवल में अपने खूबसूरत अंदाज में नजर आईं. इस इवेंट पर ऐश्वर्या ने फैशन और मेकअप को लेकर जो लोगों की मानसिकता है उसपर बातचीत की. ऐश्वर्या का मानना है कि लोगों को ये नहीं समझना चाहिए कि अगर किसीको मेकअप करना नहीं पसंद तो उसे कलर और मेकअप का ज्ञान नहीं है.
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या ने कहा, “एक औरत होने के नाते हमें एक दूसरे को जज नहीं करना चाहिए. अगर आप मेकअप करते हो तो इसका ये अर्थ नहीं कि आपके पास दिमाग नहीं है या फिर फिर आप समझदार नहीं हैं. इसी के साथ अगर आप मेकअप नहीं भी करते हैं तो इसका ये मतलब नहीं कि आप ज्यादा समझदार हैं और इसलिए मेकअप नहीं करते हैं. मेकअप न करने से ये साबित नहीं होता कि आप एक गंभीर स्वभाव के इंसान हैं और मस्ती मजाक करना नहीं पसंद करते.”
ऐश्वर्या ने कहा कि लोगों को इस तरह की मानसिकता बदलनी चाहिए. साल 2016 में ऐश्वर्या कान फिल्म फेस्टिवल के इवेंट पर पर्पल लिपस्टिक लगाईं हुईं नजर आईं जिसे लेकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था और उनके फैशन सेंस का भी मजाक उड़ाया था.
Would Aishwarya have trended on Twitter if she'd had plain old red lipstick and looked boringly good again? pic.twitter.com/jzZdFvZueP
— Prasanto K Roy (@prasanto) May 16, 2016
आपको बता दें कि 71वें कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पहुंची थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.