ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर की फिल्म ‘फन्ने खान’ का टीजर आज मेकर्स ने इंटरनेट पर जारी कर दिया है. फिल्म का पोस्टर शेयर करने के बाद अब इस फिल्म के टीजर को आज दर्शकों के बीच रिवील किया गया.
अपनी इस फिल्म के टीजर को ट्विटर पर शेयर करते हुए अनिल कपूर ने लिखा, “जो अपनी कहानी खुद लिखते हैं वो ही हैं फन्ने खान.”
Jo khud apni kahani likhe woh hi hai #FanneyKhan...#FanneyKhanTeaser #AishwaryaRai @RajkummarRao @divyadutta25 @TSeries @fanneykhanfilm @ROMPPictures @AtulManjrekar #VirenderArora #NishantPittihttps://t.co/BFMwtvG39e
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 26, 2018
57 सेकंड्स का ये टीजर काफी इंटरेस्टिंग है. फिल्म के इस टीजर में ऐश्वर्या अपने ग्लैमरस लुक में नजर आईं वहीं इसमें राजकुमार राव भी नजर आ रह हैं. इसी के साथ अनिल कपूर को एक संगीत प्रेमी के रूप में दर्शाया गया है.
टीजर देखकर समझा जा सकता है कि ये फिल्म म्यूजिक से जुड़े विषय पर आधारित है. वैसे आपको बता दें कि ये फिल्म असल में डच फिल्म ‘एव्री बड़ी इज फेमस’ से प्रेरित है.
फिल्म के टीजर को देखकर अनुपम खेर भी काफी खुश हुए और ट्विटर पर लिखा, “मेरे दोस्त अनिल कपूर, ‘फन्ने खान’ का टीजर जबरदस्त है. इसमें आकर्षित कर देने वाली और जादुई क्वालिटी है. फिल्म देखने की राह देख रहा हूं.”
The teaser of #FanneyKhan is superb my friend dear @AnilKapoor. It has magnetic and magical quality. Looking forward to see the film. https://t.co/wrZpYbiNXd
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 26, 2018
अनुपम द्वारा मिले इस स्वीट मैसेज से खुश अनिल कपूर ने जवाब में लिखा, “मेरे दोस्त अनुपम खेर, इस तरह की अटूट सपोर्ट और प्रशंसा मुझे हिम्मत देती है कि मैं इसी तरह चलता रहा हूं.”
This undying support & appreciation is what keeps me going! @AnupamPKher thank you, my friend! #FanneyKhanTeaser https://t.co/ne3Ri2PF8g
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 26, 2018
इस फिल्म का निर्देशन अतुल मांजरेकर ने किया है और ये फिल्म 3 अगस्त को रिलीज हो रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.