live
S M L

11 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे अमिताभ-ऐश्वर्या, ऐसी आ रही हैं खबरें

इस फिल्म का आधिकारिक तौर पर ऐलान 14 जनवरी को कर दिया जाएगा

Updated On: Jan 11, 2019 11:17 AM IST

Arbind Verma

0
11 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे अमिताभ-ऐश्वर्या, ऐसी आ रही हैं खबरें

अमिताभ और ऐश्वर्या को चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जल्द ही दोनों दिग्गज कलाकार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. अमिताभ-ऐश्वर्या की जोड़ी तकरीबन 11 साल के बाद बड़े पर्दे पर नजर आएगी. दोनों को साल 2008 में आई रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार राज’ में देखा गया था.

मणिरत्नम की फिल्म में नजर आएंगे दोनों

अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन एक साथ 11 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. डीएनए की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्ममेकर मणिरत्नम ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को अप्रोच किया है. ये एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म होगी. इस फिल्म को भी ‘बाहुबली’ के जैसा विशाल बनाने की तैयारी चल रही है. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि ऐश्वर्या ने फिल्म के लिए अपनी डेट्स दे दी हैं जबकि अमिताभ ने अपनी तरफ से अभी तक हामी नहीं भरी है.

14 जनवरी को हो सकता है ऐलान

आपकी जानाकीर के लिए बता दें कि, मणिरत्नम की ये फिल्म बहुभाषायी होगी. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म को कई भागों में बनाया जाएगा. साथ ही ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म का आधिकारिक तौर पर ऐलान 14 जनवरी को कर दिया जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi