एक तरफ तो तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का मामला इन दिनों सुर्खियों में है और दूसरी तरफ इसी तरह का अब एक और मामला सामने आया है. कॉमेडी ग्रुप AIB के एक कॉमेडियन पर वहां काम करने वाली एक लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसके बाद AIB की किरकिरी हो रही है.
उत्सव चक्रवर्ती पर लगे आरोप
AIB ग्रुप के एक कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर वहीं काम करने वाली एक लड़की ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. इस वाकिये के बाद कॉमेडी ग्रुप को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक दिन पहले ही अपने पूर्व सदस्य उत्सव चक्रवर्ती के सारे वीडियो अपनी साइट से हटाने के बाद अब AIB ने इस पूरे मामले पर न सिर्फ अपनी गलती मानी है, बल्कि इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी है. AIB ने इस मामले पर कहा कि, ‘हमने गलती की है. कल से हम ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर हमसे गलती कहां हुई और इस सारी प्रक्रिया में हमें समझ आया कि हां, हमसे गलती हुई है उत्सव के AIB छोड़ने के बाद तन्मय भट्ट ने उससे प्राइवेट में बात की जिसके बाद उसकी हरकत का पता चला. लेकिन इस बातचीत के बाद उत्सव ने शिकायत करने वाली महिला को फोन कर और भी परेशान करना शुरू कर दिया.’
After confronting Utsav, he said he sent the picture by accident, later called the victim crying, apologizing, hence harassing her further. I should've ended ties then, and I didn't, and it is my fault. I'm truly sorry. I should've acted stronger.
— Tanmay Bhat (@thetanmay) October 5, 2018
महिलाओं ने सुनाई अपनी आपबीती
आपको बता दें कि, ट्विटर पर महिलाओं ने उत्सव चक्रवर्ती के बारे में कई खुलासे किए हैं. महिलाओं ने उत्सव के व्यवहार पर आरोप लगाना उस वक्त शुरू किया जब एक महिला ने ऑस्ट्रेलिया के क्रूज पर हुई उन घटनाओं का जिक्र किया, जिसमें उत्सव ने उनके अलावा कई और नाबालिग लड़कियों के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करने की कोशिश की. उत्सवर पर ये आरोप है कि वो कई महिलाओं को अपने जननांग की तस्वीरें भेजते रहे हैं.
I've let a lot of people down recently. I'm sorry. I messed up. https://t.co/C58NgT5GOy
— Tanmay Bhat (@thetanmay) October 5, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.