आगरा की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी का एक नया कारनामा सामने आया है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी ने एक छात्र की मार्कशीट पर उसकी फोटोग्राफ की जगह एक्टर सलमान खान की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लगा दी.
इस छात्र ने बीए की परीक्षा 35% अंकों के साथ पास की है. मामला अलीगढ़ के अमृता सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज का है.
मार्कशीट पर गलत फोटो का पता तब चला जब इन मार्कशीट्स को छात्रों को देने से पहले चैक किया जा रहा था.
मजे की बात तो ये है कि एक मार्कशीट पर राहुल गांधी की फोटोग्राफ भी मिली है. इन मार्कशीट में इस तरह की कई गलतियां हैं. एक मार्कशीट पर छात्र का नाम ही भीमराव अंबेडकर छप गया है.
लापरवाही की हद ये है कि इन गलत छपी मार्कशीट्स को किसी ने पहले चैक नहीं किया और इन पर फोटोग्राफ और छात्रों के पास हुए अंक भी छाप दिये गए.
अब खुद ही समझ लीजिए कि वहां लापरवाही की आलम क्या होगा. इन मार्कशीट्स के आधार पर छात्रों का करियर बनता है. वो अपनी नौकरियों और करियर में जीवन भर इन मार्कशीट्स को दिखाते हैं.
अपनी नाकामी छुपाने के लिए यूनिवर्सिटी के पीआरओ जी एस शर्मा ने ऐसी किसी भी तरह की गलती से इनकार किया है. लेकिन फोटोग्राफ्स में आप इन गलतियों को देख सकते हैं. सलमान खान का फोटो मार्कशीट पर लगा नजर आ रहा है.
यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर्स में सलमान खान और राहुल गांधी आदि की फोटोग्राफ्स क्या कर रही हैं, ये जांच का विषय है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.