live
S M L

सपना पब्बी ने साझा किए अपने अनुभव, कहा-मुझे चेस्ट पेन हो रहा था और वो हंस रहे थे

जब भी किसी महिला के साथ कुछ गलत होता है को हमें उसके लिए आवाज उठानी चाहिए

Updated On: Oct 06, 2018 02:03 PM IST

Arbind Verma

0
सपना पब्बी ने साझा किए अपने अनुभव, कहा-मुझे चेस्ट पेन हो रहा था और वो हंस रहे थे

तनुश्री दत्ता के बाद अब एक और अभिनेत्री कुछ इसी तरह के मामले के साथ सामने आई हैं. इस अभिनेत्री का नाम सपना पब्बी है, जिन्होंने तनुश्री के समर्थन में एक पोस्ट करते हुए अपने साथी हुई घटना का जिक्र किया है. सपना पब्बी ने एक हॉरर फिल्म के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.

तनुश्री के बाद सपना पब्बी आईं सामने

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का मामला अभी गर्म ही है कि इसी बीच एक और बॉलीवुड अभिनेत्री सपना पब्बी ने कुछ इसी तरह का वाकिया सोशल मीडिया पर शेयर कर सनसनी मचा दी है. सपना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए अपने पोस्ट में लिखा है कि, ‘मुझे एक गटना याद है जब मुझे एक गाने के लिए बिकिनी पहनी थी. इसकी शूटिंग से पहले ट्रायल के दौरान ही मैंने अपनी स्टाइलिस्ट को कहा था कि वो अंडरवायर्ड ब्रा से वायर हटा लें क्योंकि इसके साथ 7 घंटे तक शूटिंग करना उनके लिए दर्द भरा हो सकता है. लेकिन मुझे बिना कोई ऑल्ट्रेशन किए उसी बिकिनी में शूट करने के लए मजबूर किया गया. मैंने भी चुपचाप काम कर लिया क्योंकि मुझे डर था कि कहीं मुझे काम से हटा न दिया जाए. शूटिंग के अगले दिन जब मैं उठी तो मुझे काफी जोरों से चेस्ट पेन हो रहा था.’

View this post on Instagram

#ibelievetanushreedutta #hertoo These are my experiences, my thoughts, my opinions and my feelings. Just sharing

A post shared by Sapna Pabbi (@sapnapabbi_sappers) on

प्रोड्यूसर्स ने किए सवाल खड़े

सपना ने आगे कहा कि, ‘जब मैंने इसके बारे में प्रोड्यूसर्स को बताया तो उन्होंने मुझ पर ही सवाल खड़े कर दिए. प्रोड्यूसर्स ने कहा कि तुम्हारे साथ काम करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि तुम बहुत नखरे करने लगी हो. मुझे कहा गया कि वो बस एक ब्रा है. मैंने देखा कि प्रोड्यूसर्स ही नहीं मेरी स्टाइलिस्ट भी यही सोच रही थी कि मैं नाटक कर रही हूं और प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ हंस रही थी. मैं समझ सकती हूं कि शायद वो भी अपनी आवाज उठाने से डर रही थी. उस लड़की ने उस दिन मेरी मदद नहीं की लेकिन चलिए अब हम एक-दूसरे को अकेले नहीं छोड़ते है. जब भी किसी महिला के साथ कुछ गलत होता है को हमें उसके लिए आवाज उठानी चाहिए.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi