live
S M L

तैमूर के बाद अब इनाया ने भी मीडिया के कैमरों को देखकर हिलाया हाथ, देखिए वीडियो

इनाया को मीडिया की तरफ से मिल रही अटेंशन से सोहा अली खान और करीना कपूर खान काफी परेशान थीं

Updated On: Feb 10, 2019 01:20 PM IST

Arbind Verma

0
तैमूर के बाद अब इनाया ने भी मीडिया के कैमरों को देखकर हिलाया हाथ, देखिए वीडियो

बॉलीवुड स्टार्स का स्वैग देखते ही बनता है लेकिन जब बात उनके बच्चों की हो तो सोचिए कि कैसा स्वैग दिखेगा. स्टारकिड्स की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तैमूर का ही आता है. तैमूर ने हाल के दिनों में ही फोटोग्राफर्स को देखकर रिएक्शन देना शुरू किया है. तैमूर अब तो लोगों को हाय बाय भी करने लगे हैं. तैमूर अब दो साल के हो चुके हैं. अब उनकी कजिन सिस्टर इनाया नाओमी खेमू भी अब इस फेहरिस्त में शामिल हो गई हैं.

इनाया ने हिलाया हाथ

हाल ही में तैमूर की कजिन सिस्टर इनाया नाओमी खेमू ने फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ हिलाया. उन्होंने फोटोग्राफर्स को देखकर हाय करने की कोशिश की. इस दौरान इनाया ग्रे रंग की टी-शर्ट और डेनिम जींस में नजर आईं. लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है कि तैमूर मीडिया के सामने न आएं. इनाया के बाद तैमूर भी अपनी केयर टेकर नैनी के साथ खेलने के लिए घर से बाहर आए. हमेशा की ही तरह तैमूर ने भी मीडिया के कैमरों को बड़े ही ध्यान से देखा.

View this post on Instagram

Wow. Even #inaayanaumikhemu tells us a hi

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

View this post on Instagram

Saturday highlight when #taimuralikhan plays with sis

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

सोहा और करीना थीं बेहद परेशान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इनाया को मीडिया की तरफ से मिल रही अटेंशन से सोहा अली खान और करीना कपूर खान काफी परेशान थीं. दोनों ने ही कहा कि उनके बच्चे बाकी बच्चों की तरह नॉर्मल जिंदगी नहीं जी पा रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi