live
S M L

Buzz : सोनू सूद के छोड़ते ही इस एक्टर को मिली कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका'

जीशान अयूब फिल्म में सदाशिव राव के किरदार में आ सकते हैं नजर

Updated On: Sep 01, 2018 03:35 PM IST

Ankur Tripathi

0
Buzz : सोनू सूद के छोड़ते ही इस एक्टर को मिली कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका'

बीते रोज एक्टर सोनू सूद ने फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' से कंगना रनौत के बूरे बर्ताव के चलते किनारा कर लिया. इस खबर के आने के बाद फिल्म मणिकर्णिका की पूरी टीम खबरों में बनी हुई है. जिसके बाद से फिल्म मणिकर्णिका में सोनू के जगह जीशान अयूब लेते नजर आ सकते हैं. आपको बता दें फिल्म की टीम ने बताया है कि सोनू को फिल्म के लिए शूटिंग का समय न मिल पाने की वजह से इस फिल्म को अलविदा कह दिया है.

zeeshan-ayyub-l

[ यह भी पढ़ें : Brawl : कंगना रनौत के बुरे बर्ताव के चलते सोनू सूद ने छोड़ी फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' ]

वहीं कंगना रनौत ने पिंकविला से अपनी बातचीत में कहा कि  'जिस वक्त मैंने सोनू से बात की तो उन्होंने बताया की उनके पास मणिकर्णिका के लिए समय नहीं है और वो किसी और को लेकर यह फिल्म बना सकती हैं. ' ऐसे में कंगना ने फिल्म की कहानी जीशान अयूब को सुनाई और फिल्म में सदाशिव राव का रोल उन्हें पसंद भी आगया जिसके बाद उन्होंने कंगना की फिल्म मणिकर्णिका को करने के लिए हामी भरी और सितंबर की डेट्स भी देदी हैं. माना जा रहा है अब इस फिल्म में जीशान अयूब सदाशिव राव का रोल निभाते नजर आएंगे.

[ यह भी पढ़ें :  Inside Story : कंगना रनौत ने सोनू सूद के फिल्म छोड़ने के विवाद पर तोड़ी चुप्पी, किए खुलासे ]

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग इस वक्त कर्जत के एनडी स्टूडियो में चल रही है. लेकिन अब सोनू सूद इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. देखना मजेदार होगा कंगना की ये फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi