करणी सेना और ‘पद्मावत’ के फिल्ममेकर्स ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. फिल्ममेकर्स ने 24 तारीख को फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है तो करणी सेना ने आज यानि 17 तारीख से ही धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. इस बीच ‘पद्मावत’ के निर्माताओं ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे फिल्म निर्माता
करणी सेना और ‘पद्मावत’ के निर्माताओं के बीच की जंग अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है. अब इस पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. निर्माता का कहना है कि फिल्म की रिलीज डेट मिलने के बाद इसे कैसे बैन किया जा सकता है? सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर जल्द सुनवाई का भरोसा दिया है.
करणी सेना लगातार कर रही है विरोध
इस फिल्म के रिलीज की जब से घोषणा हुई है, वो लगातार इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि अगर फिल्म का प्रदर्शन न रोका गया तो वे सामूहिक आत्मदाह करेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं उनका तो ये भी कहना है कि फिल्म अगर रिलीज की गई तो वे तलवार के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवाने सिनेमाघरों तक भी जाएंगे.
‘पद्मावत’ अब तक चार राज्यों में हो चुकी है बैन
इस फिल्म से जुड़े विवाद को देखते हुए सबसे पहले राजस्थान सरकार ने इसे बैन कर दिया जिसके बाद मध्यप्रदेश, गुजरात और अब कल ही यानि मंगलवार को हरियाणा में भी इसे बैन कर दिया गया. जिसके बाद अब फिल्म निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.