live
S M L

कंगना की झोली में है बड़ी फिल्में, अमिताभ बच्चन के साथ जल्द आएंगी नजर!

‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग खत्म करने के बाद अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाली हैं

Updated On: Jan 09, 2018 10:15 PM IST

Arbind Verma

0
कंगना की झोली में है बड़ी फिल्में, अमिताभ बच्चन के साथ जल्द आएंगी नजर!

कंगना रनौत आजकल मनाली में बनवाए अपने नए घर में समय बिता रही हैं. कंगना ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ की शूटिंग में इन दिनों बिजी चल रही हैं. इस फिल्म के लिए कंगना अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहीं. लेकिन इस फिल्म के बाद भी कंगना की झोली में कई बड़ी फिल्में हैं.

अगर कंगना से जुड़ी खबरों पर गौर किया जाए तो वो ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग खत्म करने के बाद अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाली हैं. जिसमें कंगना का रोल काफी दमदार बताया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि कंगना रनौत, अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में शारीरिक रुप से अक्षम महिला का किरदार निभाएंगी.

हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई छिपी है ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्चन और कंगना की जोड़ी को देखना काफी दिलचस्प रहेगा. वैसे अगर छोटे पर्दे की बात करें तो अमिताभ और कंगना बोरोप्लस के एड में साथ दिखाई दे चुके हैं.

कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने नए घर की तस्वीर सोशल मीडिया पर क्या डाली लोग उन्हें जमकर शेयर करने लगे. उन्होंने बताया था कि वो इस घर के पास ऑर्गेनिक सब्जियां उगाएंगी. साथ ही कंगना ने अभी हाल ही में बांद्रा के पाली हिल में भी एक बंगला खरीदा है. जिसके बारे में ये खबर आई थी कि वो इस घर को अपने प्रोडक्शन हाउस के तौर पर इस्तेमाल करेंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi