बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'सिम्बा' और रिलीज को तैयार फिल्म 'गली बॉय' को लेकर चर्चा में हैं. वहीं अब रणवीर सिंह 'कॉफी विद करण' के अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में रणवीर सिंह का एक पुराना वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रणवीर सिंह अनुष्का शर्मा के साथ करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में हैं. इस वीडियो में रणवीर सिंह अनुष्का और करीना कपूर खान पर आपत्तिजनक कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं. देखिए इस वीडियो को
इस वीडियो में रणवीर सिंह,अनुष्का शर्मा पर काफी भद्दी टिप्पणी करते हैं जिसे सुनते ही अनुष्का शर्मा पहले तो शर्मा जाती हैं और उसके बाद वो रणवीर सिंह को अपने हाथों से मारने लगती हैं. इसके बाद वो रणवीर से कहती हैं कि "मुझसे इस तरह से बात मत करो." इस वीडियो के आने के बाद से करण जौहर और रणवीर को यूजर्स जम कर सुना रहे हैं. इस शो में रणवीर सिंह करीना कपूर खान पर भी अपनी टिप्पणी करते हुए कहते हैं कि '' मैंने करीना को एक कल्ब में स्विम करते हुए देखा था जिसके बाद मेरे अंदर का लड़का जाग गया था. ''
What did Ranveer mean by "I went from child to boy while watching Kareena swim?" pic.twitter.com/muAx3jZujF
— babu bisleri (@PUNchayatiii) January 9, 2019
"You want your ass pinched? I'm right here" IS THIS YOUR HERO? Also look at how Kjo is laughing. BOLLYWOOD IS FULL OF SCUMS pic.twitter.com/nZbEWiTlp8
— babu bisleri (@PUNchayatiii) January 10, 2019
रणवीर सिंह के इन बयानों को सुनकर करण जौहर भी कहते हैं कि ''करीना मेरी बहन हैं, तुम्हारी ऐसी बातें से मैं नाराज भी हो सकता हूं , इसके साथ ही रणवीर की ये सारी बातें सुनकर अनुष्का भी हैरान हो जाती हैं. हाल ही में "कॉफी विद करण" में आकर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और के.एल राहुल बुरे फस गए हैं. जहां कुछ बयानों के चलते इन दोनों खिलाडियों को टीम से बाहर कर दिया गया है. इसके साथ ही टीम जांच भी जारी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.