live
S M L

Kasautii Zindagii Kay 2 में क्यों नहीं दिखाई दे रही हैं 'कोमोलिका' हिना खान?

खबर के मुताबिक हिना खान अगले एक महीने तक Kasautii Zindagii Kay 2 में नजर नहीं आनेवाली हैं

Updated On: Nov 19, 2018 04:32 PM IST

Rajni Ashish

0
Kasautii Zindagii Kay 2 में क्यों नहीं दिखाई दे रही हैं 'कोमोलिका' हिना खान?

एकता कपूर के महत्कांक्षी शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका के रोल में धमकदार एंट्री करने के बाद हिना खान शो से नदारद हैं. उनके फैंस लगातार इस चिंतन में हैं कि हिना खान आखिर शो में क्यों नजर नहीं आ रही हैं.दर्शकों के दिल का चैन छीनने वाली टीवी स्टार हिना खान आखिर गायब कहा हो गई हैं. हाल ही हिना को अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव्स में छुट्टियां बताते देखा गया.

वहीं स्पॉटबॉय.कॉम की खबर के मुताबिक हिना खान अगले एक महीने तक शो में नजर नहीं आनेवाली हैं. हालांकि हिना इस महीने के आखिर में शो की शूटिंग दोबारा शुरू कर देंगी. दरअसल इस शो से जुड़ने से पहले हीना के कुछ पुराने कमिटमेंट थे. इसी कारण वो इस शो की शूटिंग अभी नहीं कर पा रही हैं. इसके साथ ही वो नए शो के लिए अभी बाइक चलाना सीख रही हैं. हाल ही में हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी करते हुए लिखा- 'Day 1: Bike riding lessons. Something’s coming up peeps..any guesses. Maybe a new show or something in a web or a special appearance or a film, सोचो सोचो'.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi