live
S M L

कसौटी जिंदगी की-2 : 'नागिन' फेम चारवी सराफ के बाद अब शो में होगी इस सेक्सी एक्ट्रेस की एंट्री

चारवी सराफ के बाद अब 'कसौटी जिंदगी के' में होगी मधुरा नाइक की एंट्री

Updated On: Oct 09, 2018 10:33 PM IST

Rajni Ashish

0
कसौटी जिंदगी की-2 : 'नागिन' फेम चारवी सराफ के बाद अब शो में होगी इस सेक्सी एक्ट्रेस की एंट्री

हमने आपको हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि एकता कपूर के महत्वकांक्षी टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की रिबूट' में 'नागिन-3' में बेला की बहन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस चारवी सराफ को अब ‘कसौटी जिंदगी की-2’ में एरिका फर्नेंडिस की बहन के रोल में नजर आएगी. इस रोल को 'कसौटी..' के पार्ट 1 में ये रोल पॉपुलर एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने निभाया था. अब आपको बता दें कि 'नागिन-2' का हिस्सा रही टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस मधुरा नाइक की भी अब ‘कसौटी जिंदगी की-2’ में एंट्री होने वाली है. टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मुताबिक मधुरा इस सीरियल में नवीन की पत्नी का रोल अदा करने वाली है। खबर के मुताबिक मधुरा निगेटिव रोल में होगी और वह प्रेरणा की जिंदगी को नरक बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ने वाली है.आपको बता दें कि आखिरी बार मधुरा नाइक स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘तू सूरज, मैं सांझ पियाजी’ में ‘पालोमी’ की भूमिका में नजर आईं थी.मधुरा एक लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रही है. वह कई हिट शो जैसे ‘विदाई’, ‘दिल मिल गए’, ‘नागिन’ जैसे अन्य मशहूर सीरियलों का हिस्सा रह चुकी हैं. मधुरा टीवी इंडस्ट्री की उन ग्लैमर अभिनेत्री में से एक हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी मशहूर हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi