live
S M L

पाकिस्तान पर दिए गए बयान का अब कंगना ने खुद ही किया बचाव

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में देश के 40 वीर जवान शहीद हो गए थे

Updated On: Mar 04, 2019 09:26 AM IST

Arbind Verma

0
पाकिस्तान पर दिए गए बयान का अब कंगना ने खुद ही किया बचाव

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में देश के 40 वीर जवान शहीद हो गए. जिसके बाद हर कोई आतंकियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की मांग करने लगा. IAF ने जब पाकिस्तानी आतंकवादियों पर कार्यवाही की तो आम लोगों समेत बॉलीवुड के सितारों ने भी इसकी तारीफ की. कंगना भी उन्हीं में से एक हैं. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान का विनाश कर देने वाला बयान दिया था, जिसका वो अब बचाव करती नजर आ रही हैं.

अपने ही बयान का कंगना कर रही हैं बचाव

हाल ही में कंगना रनौत इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में पाकिस्तान के खिलाफ अपने विवादित बयान का बचाव करते हुए कहा कि ये एक सहज भावना थी. गौरतलब है कि पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवान से आज हर कोई गमगीन है. इसी हमले के बाद कंगना ने कथित तौर पर कहा था कि, ‘पाकिस्तान पर प्रतिबंध समाधान नहीं है, बल्कि पाकिस्तान का विनाश ही समाधान है.’ उनके बयान के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि ये एक बहुत ही सहज भावना थी, जो हम सभी को उस समय महसूस हुई थी जब हमने हैरान कर देने वाली घटना के बारे में सुना. ये संभवत: सबसे बर्बर और सबसे अमानवीय था. ये घटना हमारी अंतरात्मा में हमेशा एक गहरे जख्म, घाव की तरह बना रहेगा.’

आप मन के गुलाम नहीं हो सकते

कंगना ने आगे कहा कि, ‘आप अपने मन के इतने गुलाम नहीं हो सकते कि इस क्षण भी आप अपनी सोच को काम न करने दें और सोचें कि इसका सबसे अच्छा जवाब क्या हो सकता है? मुझे इस बारे में सोचना चाहिए.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi