अफताब शिवदासानी ने अपनी बीवी निन दोसांझ के साथ एक बार फिर से शादी की. आफताब और निन वेकेशन्स मनाने श्रीलंका गए थे जहां उन्होंने अपने शादी के लम्हे को एक बार फिर से जीने का प्लान किया.
दरअसल, आफताब और निन ने 2014 में कोर्ट मैरिज किया था. पर क्योंकि उस समय उनकी शादी काफी सादे ढंग से हुई थी इसलिए उन्होंने एक उस पल को और भी खूबसूरत और ग्रैंड बनाने का सोचा.
अफताब ने श्रीलंका में बड़े ही शानदार ढंग से शादी की. अफताब ने अपनी वाइफ के लिए इस ड्रीम वेडिंग को खास बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी.
इस मौके पर उनके दोस्त तुषार कपूर भी मौजूद थे.
अफताब ने अपनी वाइफ के साथ शादी की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करके कैप्शन दिया, “मेरी प्रिय, तुम्हारे लिए अपने प्यार जताने के लिए मरे पास शब्द नहीं हैं. मैं बहुत खुश हूं और इश्वर को हर दिन धन्यवाद देता हूं कि मेरी जिंदगी मर तुम आई.”
अफताब अपनी फिल्म ‘आवारा पागल दिवाना’, ‘आखें’, ‘हंगामा’ और ‘मस्ती’ के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड में और भी कई सारे फिल्म्स किये हैं.
इसे पहले वो 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में नजर आए थे.
श्रीधर पाटील को कठुआ का नया एसपी बनाया गया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सुलेमान चौधरी का तबादला इस संबंध में हुआ है या फिर विभागीय प्रक्रिया के तहत
कर्पूरी ठाकुर के मुख्यमंत्री रहने के दौरान सिन्हा उनके प्रधान सचिव हुआ करते थे
एक आरोपी की पहचान हर्ष सहाय गुर्जर के रूप में हुई है, उसे राजस्थान के गंगानगर से गिरफ्तार किया गया
पुलिस ने मृतक बच्ची के चाचा को इस आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने बच्ची की मां से हुए अनबन का बदला लेने के लिए उसे अगवा किया और मार डाला
यह हादसा गाड़ी बैक करने के दौरान हुआ. ड्राइवर कंट्रोल नहीं रख पाया और वाहन NH24 किनारे 20 फुट गहरे नाले में गिर गई