live
S M L

Setters: फिल्म का फर्स्ट लुक किया गया जारी, सच्ची घटना पर है आधारित

ये फिल्म 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी

Updated On: Mar 09, 2019 03:49 PM IST

Arbind Verma

0
Setters: फिल्म का फर्स्ट लुक किया गया जारी, सच्ची घटना पर है आधारित

कई कलाकारों से सजी फिल्म ‘सेटर्स’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. काफी वक्त बाद आफताब फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. आखिरी बार उन्हें ‘मस्ती’ के दूसरे पार्ट में देखा गया था. लेकिन अब वो इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के पोस्टर में कई सारे कलाकार नजर आ रहे हैं.

सेटर्स का फर्स्ट लुक हुआ जारी

आफताब शिवदासानी, इशिता दत्ता, श्रेयस तलपड़े और सोनाली सहगल से सजी फिल्म ‘सेटर्स’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में इन सभी कलाकारों के अलावा पवन मल्होत्रा, विजय राज, जमील खान और मनु ऋषि भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज से पहले इसे सोशल मीडिया पर जमकर प्रमोट किया जा रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज की तारीख बताई है.

12 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि, ये फिल्म 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म का संगीत सलीम-सुलेमान ने दिया है. इस फिल्म को विकास मनी और नरेन्द्र हीरावत ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, दिल्ली और जयपुर में की गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi