स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये है मोहब्बतें' में 'मणि' का किरदार निभाने वाले एक्टर सुमित सचदेव की पत्नी अमृता का हाल ही में मिसकैरेज हो गया था. इस घटना के बाद सुमित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर इस दुखद खबर को अपने फैंस शेयर किया था. वहीं सुमित ने एक ऑनलाइन पेटिशन की जरिए अपने बेटे के लिए इन्साफ की गुहार लगाई थी. दरअसल सुमित ने आरोप लगते हुए ये बताया था कि उनकी पत्नी अमृता गर्भवती होने के दौरान जिस कंपनी में काम कर रही थी, उसकी वजह से अमृता का मिसकैरेज हुआ.
सुमित और उनकी पत्नी को भेजा गया कानूनी नोटिस
अब प्रह्लाद आडवाणी और उनकी कंपनी आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स(इंडिया) लिमिटेड के वकील की तरफ से सुमित सचदेव और उनकी पत्नी अमृता डिफेमेशन नोटिस भेज दिया गया है. नोटिस में साफ कहा गया है कि प्रह्लाद आडवाणी और उनकी कंपनी पर लगाए गए सभी इल्जाम बेबुनियाद हैं और उनकी कंपनी के रेपुटेशन को खराब करने के मकसद से फैलाये जा रहे हैं, इस नोटिस में कई बिंदुओं पर बात की गई है. लेकिन सबसे मुख्य बिंदु ये है कि प्रह्लाद आडवाणी और उनकी कंपनी खिलाफ सुमित और उनकी पत्नी द्वारा चलाये जा रहे ऑनलाइन पेटिशन को हटाने, उनके खिलाफ शेयर की गई कोई भी भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट तुरंत प्रभाव से हटाने और नोटिस मिलने के 72 घंटे के अंदर बिना शर्त माफी मांगने की बात कही गई है. ऐसा ना करने पर कंपनी दोनों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर देगी.
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट
बोर्ड पर लिखे निर्देशों के अनुसार किसी महिला के पास खड़े होना भी यौनाचार है. गंदे चुटकले सुनाना भी इस अपराध में शामिल है. किसी को निजी उपहार देना भी यौनाचार है
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.