live
S M L

अदिति राव हैदरी ने क्यों कहा ' मैं अपने देश से प्यार करती हूं, लेकिन अब यह मेरी समझ में नहीं आता' ?

पद्मावती को लेकर हो रहे हंगामे से आहत एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि 'मैं अपने देश से प्यार करती हूं लेकिन ये अब मुझे समझ नहीं आता है'

Updated On: Nov 23, 2017 08:50 AM IST

Rajni Ashish

0
अदिति राव हैदरी ने क्यों कहा ' मैं अपने देश से प्यार करती हूं, लेकिन अब यह मेरी समझ में नहीं आता' ?

दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पद्मावती' को लेकर दिन बा दिन विवाद बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई लोग इस पूरे विवाद पर अपनी राय रख रहे हैं. अब इस फिल्म को लेकर हो रहे हंगामे से आहत एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि 'मैं अपने देश से प्यार करती हूं लेकिन ये अब मुझे समझ नहीं आता है'.

फिल्म में एक अहम रोल निभा रहीं एक्ट्रेस अदिति राव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'जब महिलाओं के साथ रेप होता है, उन्हें प्रताड़ित किया जाता है, पीटा जाता है और कोख में ही उन्हें मार दिया जाता है. तब लोगों को इतना गुस्सा क्यों नहीं आता और तब किसी बदलाव की मांग नहीं होती. मैं अपने देश से प्यार करती हूं, लेकिन अब यह मेरी समझ में नहीं आता.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi