ये दौर शादी का है और बात अगर बॉलीवुड की हो तो निहायत ही इसे सच कह सकते हैं क्योंकि आए दिन किसी न किसी की शादी की खबरें मीडिया में आ रही हैं. ये साल हमेशा शादियों के साल के रूप में भी जाना जाएगा. अब इस लिस्ट में ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में वरुण धवन की भाभी का किरदार निभा चुकीं श्वेता प्रसाद बसु का नाम भी जुड़ गया है.
श्वेता करेंगी रोहित से शादी
अभिनेत्री श्वेता प्रसाद बसु आने वाली 13 दिसंबर को फिल्ममेकर रोहित मित्तल के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. श्वेता और रोहित एक-दूसरे को तकरीबन 4 साल से डेट कर रहे हैं और तकरीबन 2 साल से दोनों साथ में ही रह रहे हैं. श्वेता आए दिन कोई न कोई तस्वीर अपने बॉयफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती ही रहती हैं. श्वेता और रोहित ने इसी साल जून में सगाई की थी और इन दिनों श्वेता बाली में अपनी बैचलर पार्टी मना रही हैं. श्वेता ने वहां की कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं.
पुणे में होगी शादी
श्वेता और रोहित पुणे में सात फेरे लेने वाले हैं. शादी के एक हफ्ते बाद दोनों मुंबई में रिसेप्शन पार्टी भी देने वाले हैं. श्वेता और रोहित बंगाली और मारवाड़ी दोनों ही रीति-रिवाजों से शादी करेंगे.
गृह मंत्रालय ने माहौल बिगाड़ने वालों और नफरत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ राज्यों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं
आदिल अहमद दार के माता-पिता ने बताया कि तीन साल पहले जब दार स्कूल में था, सुरक्षा बलों के कुछ जवानों ने उसे पीटा था और जमीन पर नाक रगड़वाया था
विल स्मिथ के बेटे जैडेन स्मिथ मुंबई आए हुए हैं
Pulwama Terror Attack : CRPF के काफिले पर हुए हमले में 37 जवानों ने दी है शहादत
धींगरा और उसका साथी रत्नाकर लाल खुद को चार्टेड अकाउंटेंट बताते थे और ईडी के नकली लेटरहेड का इस्तेमाल कर लोगों के बड़े लोन क्लियर करते थे