भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपने एक अजीब से बयान के चलते ख़बरों में आ गए हैं. हाल ही में एक फैन ने जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना फेवरेट बताया तो विराट कोहली को सहन नहीं हुआ. विराट ने इसपर ऐसी प्रतिक्रिया दी की अब वो सुर्ख़ियों में आगए हैं. जी हां विराट ने इस फैन को जवाब देते हुए कहा '' जिसे भारत के खिलाड़ी नहीं पसंद उन्हें खुद भी भारत में रहने का अधिकार नहीं है'' ये क्या बात हुई भाई. लेकिन कोहली को जवाब देने बॉलीवुड का एक एक्टर सामने आया है. देखिए उसका ये खास ट्वीट.
If you want to remain #KingKohli it may be time to teach yourself to think 'What would Dravid say?' before speaking in future. What an idiotic set of words to come from an #India #captain! https://t.co/jVsoGAESuM
— Siddharth (@Actor_Siddharth) November 8, 2018
बॉलीवुड फिल्म रंग-दे- बसंती में अपना जादू बिखेर चुके साउथ के स्टार सिद्धार्थ ने विराट कोहली को जवाब देते हुए कहा ''यदि आप किंग कोहली बने रहना चाहते हो तो भविष्य में कुछ बोलने से पहले ये सीखने का समय आ गया है कि द्रविड़ क्या कहेंगे? एक भारतीय कप्तान ने कैसे मूर्खतापूर्ण शब्द कहे.'' विराट अपने इस बयान को लेकर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं.
I guess trolling isn't for me guys, I'll stick to getting trolled! I spoke about how "these Indians" was mentioned in the comment and that's all. I’m all for freedom of choice. Keep it light guys and enjoy the festive season. Love and peace to all.
— Virat Kohli (@imVkohli) November 8, 2018
ऐसे में विराट कोहली ने अपनी बात को रखते हुआ कहा है की उन्हें इन ट्रोलस से कोई फर्क नहीं पड़ता. विराट ने लिखा ''मुझे इन ट्रोलस से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मुझे भी बोलने की आजादी है. दिवाली की शुभकामनाएं''
सोशल मीडिया पर विराट के ट्रोलस की बाढ़ आ चुकी है. वहीं विराट का एक इंटरव्यू भी बहुत वायरल हो रहा है. जिसमें वो इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपना पसंदीदा प्लेयर बता रहे हैं. देखना होगा कोहली अब इसपर क्या कहते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.