बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर अपने ट्वीट की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ वैसा ही किया है. वो आए दिन कोई न कोई ट्वीट करके बुरे फंस जाते हैं या फिर चर्चा में आ जाते हैं. ऋषि ने इस दफा दुनियाभर में चर्चा का विषय बने हुए किम जोंग और डोनल्ड ट्रंप की मुलाकात को लेकर अमेरिका के लोगों को नसीहत दी है.
ऋषि ने किया ट्रंप पर ट्वीट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में हुई ऐतिहासिक मुलाकात पर दुनियाभर के लोगों की नजर है. इस मुलाकात के बारे में ऋषि कपूर ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘मैं 33 साल के कोरियन को एक 71 साल के अमेरिकी राय़्ट्रपति से मुलाकात पर सैल्यूट करता हूं. किम, तुम में हिम्मत है! ट्रंप मेरी और स्टॉर्मी डेनियल्स की तरफ से तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं! यूएसए, जब तुमने एक जोकर चुना है तो सर्कस की ही उम्मीद रखो! यो!’
Salute to a (33)year old Korean getting an American President(71 years) meeting. Kim, you have balls! Trump, Happy Birthday(14th June)from Stormy Daniels and me! USA, when you elect a Clown, expect a Circus! YO!
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 11, 2018
ऋषि ने दिलाई स्टॉर्मी डेनियल्स की याद
ऋषि कपूर ने इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह दिया है. ऋषि ने अपने ट्वीट में जिस स्टॉर्मी डेनियल्स का जिक्र किया है, वो दरअसल एक पॉर्न स्टार हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और स्टॉर्मी डेनियल्स के अफेयर की खबरों ने पिछले दिनों काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी
बीकानेर के DM ने जनभावना के गुस्से और आक्रोश को देखते हुए CrPC की धारा 144 के तहत आदेश जारी किया कि बीकानेर राजस्व सीमा में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक 48 घंटे के भीतर जिला छोड़कर चले जाएं
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था लेकिन वह ड्रॉ के लिए मान गया
भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकटें अगले 10 दिन के लिए बिक गई हैं