सारा अली खान अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही कानूनी झमेले में पड़ गईं हैं. जानकारी के अनुसार, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि फिल्म ‘केदारनाथ’ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सारा के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज किया है.
अभिषेक का आरोप है कि सारा फिल्म ‘केदारनाथ’ को समय नहीं दे पा रही हैं और इस वजह से फिल्म का काम और भी देरी से पूरा होने की आशंका है.
‘सिम्बा’ साइन करने के बाद बदले सारा के तेवर
दरअसल, सारा ने जब अभिषेक के साथ अपनी डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ साइन की तब उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट में वादा किया था कि जब भी फिल्म के लिए जरूरत होगी वो समय देंगी. लेकिन अब जबसे उन्होंने रोहित शेट्टी के साथ फिल्म साइन की है तब से उनके तेवर बदल गए हैं. फिल्म ‘केदारनाथ’ के लिए मई से लेकर जुलाई तक शूटिंग की जानी है लेकिन जून में सारा इस फिल्म के लिए टाइम नहीं दे पाएंगी. इस बात से नाराज अब अभिषेक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
अभिषेक ने मांगा 5 करोड़ का मुआवजा
इस बात के चलते अब अभिषेक ने कोर्ट में केस दर्ज करके सारा से 5 करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है. उनका कहना है कि उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट में किए गए वादों का उल्लंघन किया है जोकि सरासर गलत है.
बॉलीवुड डेब्यू से पहली ही सारा ने साइन की दूसरी फिल्म
कहा जा रहा है कि फिल्म ‘केदारनाथ’ को लेकर असमंजस बना हुआ था और ये भी तय नहीं हो पा रहा था कि ये फिल्म रिलीज होगी भी या नहीं. अब सारा की मॉम अमृता सिंह को उन्हें लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना था और इसी के चलते सारा ने रोहित शेट्टी के साथ फिल्म ‘सिम्बा’ को साइन कर लिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.