live
S M L

Koffee with Karan: पत्नी ऐश्वर्या या मां जया किस्से डरते हैं अभिषेक बच्चन, बहन श्वेता ने किया खुलासा

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन हाल ही अपनी बहन श्वेता नंदा के साथ करण जौहर के बहुचर्चित शो 'कॉफी विद करण' में पहुंचे थे

Updated On: Jan 14, 2019 02:24 PM IST

Ankur Tripathi

0
Koffee with Karan: पत्नी ऐश्वर्या या मां जया किस्से डरते हैं अभिषेक बच्चन, बहन श्वेता ने किया खुलासा

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन हाल ही अपनी बहन श्वेता नंदा के साथ करण जौहर के बहुचर्चित शो 'कॉफी विद करण' में पहुंचे थे. जहां  बहन श्वेता  यहां गेस्ट बनकर पहुंची थीं. हाल ही में इस शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें करण ने अभिषेक से ऐसे सवाल पूछे हैं जिनके जवब देने में अभिषेक बच्चन की हालत बिगड़ गई. देखिए शो का प्रोमो..

View this post on Instagram

The Bachchan siblings bring their A-Game to the Kouch. It's #KoffeeWithBachchans this week on #KoffeeWithKaran.

A post shared by Star World (@starworldindia) on

करण जौहर ने शो के दौरान अभिषेक से पूछा की वो अपने घर पर सबसे ज्यादा किस्से डरते हैं मां जया से या पत्नी ऐश्वर्या से ? अभिषेक इस सवाल का जवाब देते हुए अपनी मां जया का नाम लेते हैं. लेकिन बहन श्वेता उसी वक्त उहे वहां टोक देती हैं और श्वेता, ऐश्वर्या का नाम लेती हैं. लेकिन अभिषेक कहते हैं कि ये सवाल मेरे लिए हैं इसलिए बात मेरी मानी जाएगी.

[ यह भी पढ़ें : Gully Boy Song Out: जुनून से भरपूर है रणवीर की आवाज में 'अपना टाइम आएगा' गाना, देखिए दमदार वीडियो ]

वाकई बहन भाई का रिश्ता मस्ती मजाक से भरा होता है, लेकिन अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन दोनों एक साथ अनुराग कश्यप की फिल्म गुलाब जामुन में नजर आने वाले हैं. जिसकी शूटिंग बहुत जल्द शुरू होगी. आपको बता दें इससे पहले ये जोड़ी 8 साल पहले मनी रत्नम की फिल्म 'रावन' में साथ नजर आए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi