साल 2018 बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों के लिए बेहद खास साबित हो रहा है. संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' ने जहां बॉक्स ऑफिस कमाई कर सभी को हैरान कर दिया है. वहीं अब बॉलीवुड का हर निर्देशक कोई ना कोई बायोपिक फिल्म बनाने का प्लान बना रहा है. गौरतलब है बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली भी अब गीतकार और शायर साहिर लुधियानवी की बायोपिक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसकी जानकारी एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान दी.
एनबीटी के से बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने बताया, 'संजय लीला भंसाली ने दो साल पहले मुझसे साहिर लुधियानवी की बायोपिक को लेकर बात की थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने मुझसे बात नहीं की, शायद वह अपने दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त चल रहे थे. अब मैं जरूर संजय जी से इस बायोपिक को लेकर बात करूंगा. इस फिल्म की कहानी मुझे बेहद पसंद आई थी और जरूर इसे करना चाहूंगा.
हालांकि इस बायोपिक फिल्म को लेकर संजय लीला भंसाली की तरफ से अभी तक कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. गौरतलब है गीतकार और शायर साहिर लुधियानवी की बायोपिक को लेकर दिग्गज एक्टर इरफान खान भी अपनी इच्छा जता चुके हैं. वहीं अभिषेक बच्चन के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मनमर्जियां' में नजर आए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.