live
S M L

इस मशहूर शायर की बायोपिक में काम करने के लिए बेताब हैं अभिषेक बच्चन

गीतकार और शायर साहिर लुधियानवी की बायोपिक फिल्‍म बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

Updated On: Sep 24, 2018 03:28 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
इस मशहूर शायर की बायोपिक में काम करने के लिए बेताब हैं अभिषेक बच्चन

साल 2018 बॉलीवुड में बायोपिक फिल्‍मों के लिए बेहद खास साबित हो रहा है. संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म 'संजू' ने जहां बॉक्‍स ऑफिस कमाई कर सभी को हैरान कर दिया है. वहीं अब बॉलीवुड का हर निर्देशक कोई ना कोई बायोपिक फिल्‍म बनाने का प्‍लान बना रहा है. गौरतलब है बॉलीवुड के दिग्‍गज फिल्‍ममेकर संजय लीला भंसाली भी अब गीतकार और शायर साहिर लुधियानवी की बायोपिक फिल्‍म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसकी जानकारी एक्‍टर अभिषेक बच्‍चन ने अपने एक इंटरव्‍यू के दौरान दी.

एनबीटी के से बात करते हुए अभि‍षेक बच्‍चन ने बताया, 'संजय लीला भंसाली ने दो साल पहले मुझसे साहिर लुधियानवी की बायोपिक को लेकर बात की थी. लेकिन इसके बाद उन्‍होंने मुझसे बात नहीं की, शायद वह अपने दूसरे प्रोजेक्‍ट में व्‍यस्‍त चल रहे थे. अब मैं जरूर संजय जी से इस बायोपिक को लेकर बात करूंगा. इस फिल्‍म की कहानी मुझे बेहद पसंद आई थी और जरूर इसे करना चाहूंगा.

हालांकि इस बायोपिक फिल्‍म को लेकर संजय लीला भंसाली की तरफ से अभी तक कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. गौरतलब है गीतकार और शायर साहिर लुधियानवी की बायोपिक को लेकर दिग्‍गज एक्‍टर इरफान खान भी अपनी इच्‍छा जता चुके हैं. वहीं अभिषेक बच्‍चन के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म 'मनमर्जियां' में नजर आए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi