इसी महीने आयुष्मान खुराना की एक और फिल्म ‘बधाई हो’ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का मजेदार ट्रेलर दर्शकों के लिए कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया था. ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसके लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है.
‘बधाई हो’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज
आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘बधाई हो’ का फी समय से चर्चा में है. इस फिल्म कंटेंट इस तरह का है जिसे जानने के बाद आपको हंसी भी आएगी और समाज में हो रहे इस तरह के बदलाव पर सोचने के लिए भी मजबूर हो जाएंगे. इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा के चेहरे का रंग उड़ा हुआ है. ये दोनों एक गाड़ी के पास खड़े हुए हैं. पोस्टर में आयुष्मान के हाथ में बेबी ऑन बोर्ड का सिंबल है. इसके साथ ही बालकनी में आयुष्मान का पूरा परिवार नजर आ रहा है. इस पोस्टर को नीना गुप्ता ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है कि, ‘नुकल और गुलर के साथ हमारा आशीर्वाद हमेशा रहेगा...न्यू पोस्टर ऑफ #BadhaaiHo’.
Nakul aur Gular ke sath hamara ashirwad hamesha rahega. New poster of #BadhaaiHo@BadhaaiHoFilm @ayushmannk @sanyamalhotra07 @raogajraj @iAmitRSharma @JungleePictures @ChromePictures pic.twitter.com/zMqOkmPOBh
— Neena Gupta (@Neenagupta001) October 3, 2018
19 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि, आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी मजेदार नजर आ रही थी. ये फिल्म कहानी, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस से भरपूर है. ये फिल्म इसी साल 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.
अधिकारी ने कहा, पुराने अनुभवों को देखते हुए भारत पुलवामा हमले के संबंध में पाकिस्तान के साथ कोई सबूत साझा नहीं करना चाहता है
ट्रेन के जनरल कोच में यह धमाका शाम 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ
कदम ने कहा, अब कोई कहता है कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे, उस पार्टी का सीएम होना चाहिए
फारूक ने कहा, हाल के सालों में राजनीतिक अस्थिरता और शासन की कमी की वजह से राज्य बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है