बीते शुक्रवार को ही सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वारिना हुसैन की फिल्म ‘लवयात्री’ रिलीज हुई है. इन दोनों की ये डेब्यू फिल्म है. साथ ही साथ डायरेक्टर अभिराज मीनावाला की भी ये डेब्यू फिल्म है. इस फिल्म को हिट कराने की खूब मेहनत की गई है लेकिन फिल्म के आने वाले आंकड़े बताएंगे कि ये फिल्म हिट रहती है या फ्लॉप. लेकिन एक खबर इस फिल्म से जुड़ी हुई सामने आ रही है, जो बेहद चौंकाने वाली है.
इंदौर में नहीं रिलीज हुई ‘लवयात्री’
वैसे तो हिंदुस्तान के हर जगह सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वारिना हुसैन की डेब्यू फिल्म ‘लवयात्री’ रिलीज हुई है लेकिन इंदौर में इस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया है. और इस फिल्म के इंदौर में रिलीज न होने के पीछे वजह हैं सलमान खान के पिता सलीम खान. दरअसल, ऐसा उन्होंने व्यापारियों के उस विरोध का समर्थन करते हुए किया है, जिसमें इंदौर के व्यापारी जीएसटी के ऊपर एंटरटेनमेंट टैक्स लेने का विरोध कर रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट और डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि, ‘सलीम खान साहब के लिए बेहद सम्मान है. जीएसटी के ऊपर मनोरंजन कर लगाने का विरोध कर रहे फिल्म जगत के समर्थन में उन्होंने अपने दामाद की फिल्म को अपने शहर इंदौर में रिलीज नहीं किया है. उम्मीद है म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन इसे समझेगी और इसमें राहत देगी.’
Must also give credit to the studios backing #Andhadhun & #Venom for supporting the cause & not releasing the films in Indore, Bhopal etc. The film exhibition sector (specially the single screens) are struggling to survive & additional taxation on movie tickets will be lethal.
— Akshaye Rathi (@akshayerathi) October 5, 2018
शुक्रवार को ही रिलीज हुई है फिल्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आयुष शर्मा और वारिना हुसैन कि फिल्म ‘लवयात्री’ बीते शुक्रवार को ही रिलीज हुई है. ये फिल्म आने वाले दिनों में क्या कारनामा करती है, ये देखने वाली बात होगी.
हालांकि विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पाकिस्तान में बिना किसी बाधा के काम कर रही थी.
गुरुवार को हुए पुलवामा हमले से पूरा देश गुस्से से भरा हुआ है. इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे.
सिद्धू को शो से निकालने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चल पड़ा था जिसके बाद सोनी टीवी ने ये निर्णय ले लिया
स्टार बल्लेबाजों की नाकामी के साए में निचलेक्रम के बल्लेबाज परिणामों को रोचक बनाने अहम भूमिका निभा रहे हैं, यह एक्स्ट्रा कलाकारों का एक फिल्म को हिट करवाने में अहम भूमिका अदा करने जैसा है
पुलवामा हमले में शहीद हुए इस जवान के कोई बच्चा नहीं है जिस वजह से कोई जॉब करने वाला नहीं है