live
S M L

सलमान खाान को झटका : विरोध और कानूनी पचड़ों के डर से बदला 'लवरात्री' का नाम

इस फिल्म को बैन करने तक की मांग समुदाय के लोग उठा चुके थे

Updated On: Sep 19, 2018 12:13 AM IST

Arbind Verma

0
सलमान खाान को झटका : विरोध और कानूनी पचड़ों के डर से बदला 'लवरात्री' का नाम

काफी दिन से चले आ रहे विवाद को आज सलमान खान ने ऑफिशियली खत्म कर दिया. सलमान के जीजा आयुष शर्मा और वारिना हुसैन की डेब्यू फिल्म पर संकट के काले बादल मंडरा रहे थे लेकिन सलमान खान ने अब सब कुछ पहले जैसा कर दिया है. अब उन्होंने इस फिल्म का नाम ही बदल दिया है.

बदला गया लव रात्रि का नाम

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वारिना हुसैन की अपकमिंग फिल्म अपने नाम की वजह से काफी दिनों से चर्चा में थी. इस फिल्म के नाम को लेकर गुजरात में काफी हो-हंगामा किया जा चुका था. इस फिल्म का नाम न बदलने पर कुछ समुदाय के लोग काफी बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने की भी बात कह रहे थे लेकिन इन सभी विवादों को और हवा न देते हुए सलमान खान ने ‘लव रात्रि’ का नाम बदलकर ‘लव यात्री’ कर दिया है. सलमान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘ये कोई स्पेलिंग मिस्टेक नहीं है #LoveYatri.’

]ये जरूर पढ़ें - Shocking : मुश्किल में सलमान खान, ‘लवरात्रि’ के लिए दर्ज होगी FIR ]

5 अक्टूबर को होगी फिल्म रिलीज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म को बैन करने तक की मांग समुदाय के लोग उठा चुके थे. और तो और गुजरात हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका भी इस फिल्म के नाम के खिलाफ दर्ज की गई थी. ये फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi