ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन आज 6 साल की हो गई हैं. इस मौके पर आराध्या के दादाजी, अमिताभ बच्चन जोकि सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं, उन्होंने एक स्पेशल मेसेज पोस्ट किया है.
बिग बी ने आराध्य की एक फोटो पोस्ट की है जिसमें आराध्या अपने बचपन की एक क्यूट सी फोटो लेकर खड़ी हैं. इस फोटो को पोस्ट करके बिग ने लिखा, “जब वो हमें याद दिलाएंगी कि वो कितनी बड़ी हो गई हैं. अपने 6 वें जन्मदिन पर आराध्या. “
T 2712 - When she will remind us how much she has grown .. Aaradhya on her 6th .. !!pic.twitter.com/irTrjuikAu
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 15, 2017
इसीके साथ अमिताभ ने अपने ब्लॉग पोस्ट पर आराध्या, ऐश्वर्या और अभिषेक की एक फोटो पोस्ट करके लिखा, “उनकी उपस्थिति हमारे घर में खुशी और सुखद वातावरण प्रदान करती है. हमेशा चमकने वाली, उज्जवल और मनोहर जो परिपक्वता से परे है.”
बिग बी के साथ ही ट्विटर पर फैंस ने आराध्या के लिए एक से बढ़कर एक संदेश और फोटोज पोस्ट किए.
#HappyBirthdayAaradhya love and blessing @SrBachchan pic.twitter.com/7OWtcKkF70
— Moses Sapir (@MosesSapir) November 15, 2017
@SrBachchan #HappyBirthdayAaradhyaMany many happy returns of the day...Lot's of love & may god bless you Sweetheart Aaradhya @SrBachchan @juniorbachchan pic.twitter.com/1cG8xQhsfb
— Ratna EF(@StLouisgirl123) November 15, 2017
#HappyBirthdayAaradhya@SrBachchan Wishing Our Little Angel Aaradhya Bachchan A Very Happy Birthday.pic.twitter.com/X8Pdn8AFcK
— EFAshok Mistry (@ashokmistry4545) November 15, 2017
बता दें कि इस साल अमिताभ ने अपना जन्मदिन ग्रैंड तरीके से नहीं मनाया. बजाय इसके वो अपने परिवार के साथ मालदीव चले गए और सभी के साथ मिलकर क्वालिटी टाइम स्पेंड किया.
फिलहाल आराध्या के जन्मदिन सेलिब्रेशन्स को लेकर बच्चन परिवार ने कोई भी जानकारी रिवील नहीं की है. लेकिन एक बात तो तय है कि आराध्या के इस स्पेशल-डे को और भी खास बनाने में कोई उनका परिवार कोई कमी नहीं होने देगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.