live
S M L

Viral Photo: ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे आमिर खान, तस्वीर में दिखाई दी गजब की बॉन्डिंग

आमिर खान के अलावा और भी कई सितारे इन पिछले कुछ महीनों में ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे थे. जिनमें प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, अनुपम खेर और सोनाली बेंद्रे, शाहरुख खान, जैसे कई सितारों के नाम शामिल हैं

Updated On: Feb 21, 2019 02:48 PM IST

Ankur Tripathi

0
Viral Photo: ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे आमिर खान, तस्वीर में दिखाई दी गजब की बॉन्डिंग

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर आमिर खान इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं. जी हां आमिर ने न्यूयॉर्क में बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर से खास मुलाकात की है. जिसकी एक तस्वीर नीतू कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है. आपको बता दें, ऋषि कपूर पिछले 4 महीनों से न्यूयॉर्क में हैं जहां वो अपना इलाज करवा रहे हैं. इस खास तस्वीर में आमिर खान नीतू कपूर और ऋषि कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. जिसमें इन सभी की बॉन्डिंग कमाल की लग रही है.

इस खास तस्वीर को साझा करते हुए नीतू कपूर ने लिखा '' ये जरूरी नहीं है कि एक शख्स दूसरे के साथ कितना समय बिताता है. ये जरूरी है कि उस समय में अपना कितना वक्त देते हो. आमिर ने बहुत कुछ दिया और सबसे ज्यादा प्यार इज्जत और ढेर सारी मस्ती. वाकई वे एक सच्चे सुपरस्टार हैं.''

[ यह भी पढ़ें: RIP: फिल्म निर्माता राजकुमार बड़जात्या का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर ]

आमिर खान के अलावा और भी कई सितारे इन पिछले कुछ महीनों में ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे थे. जिनमें प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, अनुपम खेर और सोनाली बेंद्रे, शाहरुख खान, जैसे कई सितारों के नाम शामिल हैं. वहीं समय समय पर ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर भी उनसे मिलने जाते रहते हैं. अनुपम अपने मेडिकल ट्रीटमेंट की वजह से अपनी मां कृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे. देखना होगा ऋषि कब भारत लौटते है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi