live
S M L

Thugs Of Hindostan: फ्लॉप होने पर ली आमिर ने जिम्मेदारी, कहा-काफी वक्त हो गया फ्लॉप फिल्म दिए

आमिर खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘रू-ब-रू रोशनी’ को लेकर चर्चा में हैं

Updated On: Jan 27, 2019 10:51 PM IST

Arbind Verma

0
Thugs Of Hindostan: फ्लॉप होने पर ली आमिर ने जिम्मेदारी, कहा-काफी वक्त हो गया फ्लॉप फिल्म दिए

आमिर खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘रू-ब-रू रोशनी’ को लेकर चर्चा में हैं. गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को ये फिल्म रिलीज की गई है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म के रिलीज होने से पहले आमिर ने मीडिया से बातचीत की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अपनी पिछली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के फ्लॉप होने को लेकर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए.

मेरी वजह से फ्लॉप हुई फिल्म

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के फ्लॉप होने को लेकर जब पत्रकारों ने आमिर से पूछा कि क्या वो निर्देशक विक्टर को माफ करेंगे? तो उन्होंने कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि मुझे उन्हें माफ करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि मेरे सभी डायरेक्टर्स, जिनके साथ मैं काम करता हूं, उनकी नियत अच्छी है. हम सभी अच्छी फिल्म बनाना चाहते हैं लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता. मैं एक टीम प्लेयर हूं. अगर कहीं मेरा निर्देशक गलत गया है तो मैं भी गलत गया हूं. इसे मुझे मानने में कोई दिक्कत नहीं है. हम सभी अपनी गलतियों से सीखते हैं. मेरे दर्शक मेरे नाम पर फिल्म देखने आते हैं. तो मैं अपने दर्शकों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हूं.’

असफलता पर हुई काफी आलोचना

आमिर से जब फिल्म की असफलता पर मिली कड़ी आलोचना पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘कई लोग ऐसे थे जो आए और उन्होंने कहा कि फिल्म अच्छी लगी. मुझे लगता है कि दर्शकों को पूरा अधिकार है अपनी राय जाहिर करने का और कई बार वो अपनी आलोचना में मुखर भी हो सकते हैं. अगर थोड़ी कठोरता है, तो कोई बात नहीं. वैसे भी लंबा वक्त हो गया है मुझे कोई फ्लॉप फिल्म दिए हुए (हंसते हुए कहा), अच्छा है दर्शकों को बी उनकी भड़ास निकालने का मौका मिला.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi