live
S M L

Ru-Ba-Ru Roshani: फिल्म को देखकर लोगों ने दिए अच्छे रिव्यूज, गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्म

इस फिल्म को डॉक्यूमेंट्री की तरह बनाया गया है

Updated On: Jan 27, 2019 05:57 PM IST

Arbind Verma

0
Ru-Ba-Ru Roshani: फिल्म को देखकर लोगों ने दिए अच्छे रिव्यूज, गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्म

26 जनवरी को आमिर खान ने अपनी होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘रू-ब-रू रोशनी’ को रिलीज किया है. इस फिल्म को रिलीज करने से पहले आमिर खान ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. इस फिल्म को देखने के बाद सभी ने अच्छे रिव्यूज दिए. इस फिल्म के बारे में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर ने भी कमेंट किया है.

श्री श्री रविशंकर ने किया कमेंट

आमिर खान की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘रू-ब-रू रौशनी’ को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने भी बेंगलुरु में देखा. इस फिल्म को देखने के बाद रविशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘रू-ब-रू रोशनी एक मार्मिक फिल्म है, जिसमें एक महत्वपूर्ण संदेश है. ये एक बहुत कमाल की कहानी है. इस फिल्म को मेरा प्यार और आशीर्वाद. इस फिल्म को हर भाषा में बनना चाहिए.’

डॉक्यूमेंट्री की तरह बनाई गई है फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म को डॉक्यूमेंट्री की तरह बनाया गया है. इस फिल्म को आमिर खान और किरण राव ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इसे स्वाति चक्रवर्ती ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी, बंगाली, मराठी और अंग्रेजी में सबटाइटल के साथ रिलीज किया जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi