रिलीज होगी आमिर खान की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. आमिर की फिल्म ने भारत में तो कारोबार कुछ ठीक नहीं किया. हालांकि, अक्षय की फिल्म ने अच्छी कमाई की थी लेकिन अब दोनों ही फिल्में चीन की राह चल पड़ी हैं.
चीन में 14 दिसंबर को रिलीज होगी ‘पैडमैन’
अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे की फिल्म ‘पैडमैन’ ने भारत में तो सफलता का स्वाद चख ही लिया और अब ये फिल्म चीन में भी जल्द ही रिलीज होने जा रही है. खबर है कि इस फिल्म की रिलीज की तारीख भी तय हो चुकी है. ये फिल्म 14 दिसंबर को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म की काफी तारीफ की गई, जिसके बाद अब चीन ने भी इस फिल्म के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं.
#China, as a film market, is akin to the goose that lays golden eggs, but you cannot expect every #Indian film to strike gold at #ChinaBO... While #102NotOut has fizzled out, hopes are pinned on the next two #Hindi releases: #PadMan [14 Dec] and #TOH [28 Dec]... Fingers crossed! pic.twitter.com/RcNGUa4M5T
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 5, 2018
28 दिसंबर को रिलीज होगी ‘TOH’
आमिर खान की फिल्म के लिए लोग काफी इंतजार करते हैं और जब फिल्म अच्छी आती है तो उसकी तारीफ भी उतनी ही होती है. ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ से पहले आई आमिर की तकरीबन सभी फिल्में अच्छी रही हैं लेकिन इस फिल्म ने भारतीय दर्शकों को काफी निराश किया है. हालांकि, अब ये फिल्म भी चीन में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के ऑफिशियल पोस्टर्स भी रिलीज कर दिए गए हैं.
Date finalised... #TOH to release in #China on 28 Dec 2018... Official posters for #China: pic.twitter.com/ygS84WrITx
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 5, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.