बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर जाने जाने वाले अभिनेता आमिर खान बीते रविवार को बांद्रा के इटेलियन रेस्टोरेंट में नजर आए. आमिर खान के साथ उनकी बेटी इरा, डायरेक्टर मधुर भंडारकर और अभिनेता रोनित रॉय भी नजर आए. इस दौरान आमिर ने कुछ बातों का खुलासा किया है.
नसीरुद्दीन के बयान पर आमिर ने कुछ नहीं कहा
हाल ही में आमिर खान अपनी बेट इरा के साथ बांद्रा के एक इटेलियन रेस्टोरेंट में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो रेस्टोरेंट भले ही आ गए हैं लेकिन वो अभी अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए डाइट पर हैं. हालांकि, आमिर ने इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. इसी दौरान जब आमिर से नसीरुद्दीन शाह के स्टेटमेंट के बारे में सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि एक बार उनके बयान ने उन्हें विवादों में ला खड़ा किया था. इसलिए वो विवादों से दूर ही रहना पसंद करते हैं.
विवादों में आ गए थे नसीरुद्दीन शाह
आपको बता दें कि, हाल ही में नसीरुद्दीन शाह का एमनेस्टी इंटरनेशनल की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में वो मानवाधिकारों के स्तर पर बयान देते हुए नजर आए थे. उन्होंने वीडियो में कहा कि, ‘हमारे देश का संविधान हमें बोलने, सोचने, किसी भी धर्म को मानने और इबादत करने की आजादी देता है लेकिन अब देश में मजहब के नाम पर नफरतों की दीवार खड़ी की जा रही है. जो लोग इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं, उन्हें इसकी सजा दी जाती है.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.