live
S M L

Shocking: साल 2015 में विकास बहल पर लगा था छेड़छाड़ का आरोप, अनुराग ने अब दिया बयान

साल 2015 में बनी फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ के प्रमोशनल टूर के दौरान क्रू में शामिल एक महिला ने डायरेक्टर विकास बहल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था

Updated On: Oct 08, 2018 07:26 AM IST

Arbind Verma

0
Shocking: साल 2015 में विकास बहल पर लगा था छेड़छाड़ का आरोप, अनुराग ने अब दिया बयान

साल 2015 में बनी फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ के प्रमोशनल टूर के दौरान क्रू में शामिल एक महिला ने डायरेक्टर विकास बहल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. अब ये मामला भी उजागर होता दिखाई दे रहा है. महिला का कहना है कि उसने इस बात की शिकायत फैंटम फिल्म्स के ही अनुराग कश्यप से की थी लेकिन इस पर किसी भी तरह की सुनवाई नहीं की गई. लंबे वक्त तक चुप्पी साधने के बाद अब जाकर अनुराग कश्यप ने इस पर अपना बयान दिया है.

जो भी हुआ वो गलत था

‘बॉम्बे वेलवेट’ के प्रमोशनल टूर के दौरान इसी फिल्म की क्रू मेंबर ने डायरेक्टर विकास बहल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था जिसकी शिकायत करने के बाद भी अनुराग कश्यप ने सुनी नहीं लेकिन इतने साल के बाद अब जाकर अनुराग कश्यप ने इस मामले पर अपना बयान दिया है. अनुराग ने हफिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में कहा है कि, ‘जो भी हुआ वो गलत था. हमलोगों ने इस मामले को ठीक से हैंडल नहीं किया. हम पूरी तरह से नाकाम रहे. मैं खुद के सिवा किसी और पर आरोप नहीं लगा सकता हूं. लेकिन मैं अब इसे ठीक से हैंडल करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं. मुझे उस महिला पर पूरा भरोसा है. उस महिला को पूरा सपोर्ट करता हूं. विकास बहल ने जो भी किया वो डराने वाला है. हमलोग पहले से ही चीजों को ठीक करने में लगे हैं. हम इस मामले में जितना कुछ कर सकते हैं, जरूर करेंगे.’

कंगना ने भी उठाए विकास पर सवाल

कंगना रनौत ने भी निर्देशक विकास बहल पर सवाल उठाते हुए कहा है कि, ‘मैं इस पीड़ित पर पूरी तरह से भरोसा करती हूं. जब हम फिल्म ‘क्वीन’ की शूटिंग कर रहे थे तब भी विकास विवाहित थे लेकिन वो रोजाना नए पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाने का जिक्र करते थे. विकास हर रात पार्टी करते थे और मुझे इन पार्टियों में शामिल न होने के लिए शर्मिंदा करते थे. विकास जब भी कहीं मिलते वो अजीब तरीके से मुझे गले लगाते, मेरे बालों को सूंघते और कहते कि उन्हें इस खुश्बू से प्यार है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi