live
S M L

Shocking: अभिनेता रवि किशन को लगा करोड़ों का चूना, पुलिस में कराई शिकायत दर्ज

अभिनेता रवि किशन को मुंबई की रियल एस्टेट फर्म कमला लैंडमार्क ग्रुप ने चूना लगा दिया है

Updated On: Dec 03, 2018 02:53 PM IST

Arbind Verma

0
Shocking: अभिनेता रवि किशन को लगा करोड़ों का चूना, पुलिस में कराई शिकायत दर्ज

भोजपुरी और बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रवि किशन से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, रवि किशन को मुंबई की एक रियल फर्म ग्रुप ने करोड़ों का चूना लगा दिया है, जिसकी एवज में अब रवि किशन ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में इसकी शिकायत दी है.

रवि किशन को लगा 1.5 करोड़ का चूना

अभिनेता रवि किशन को मुंबई की रियल एस्टेट फर्म कमला लैंडमार्क ग्रुप ने चूना लगा दिया है. बिल्डरों ने जुहू हाई राइज सोसायटी में फ्लैट के नाम पर उनसे तकरीबन 1.5 करोड़ रुपए ले लिए लेकिन उन्हें घर न मिल सका. जिसके बाद रवि किशन ने कुछ हफ्ते पहले ही इकनॉमिक ऑफेंसेज विंग यानी आईओडब्ल्यू को फर्म के तीन निदेशकों जीतेंद्र जैन, जैनेंद्र जैन और केतन शाह के खिलाफ शिकायत दी थी. एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुलिस ने एक्टर की शिकायत को वर्सोवा में रहने वाले आर्थिक सलाहकार सुनील नायर (एक अन्य पीड़ित) के जरिए पूर्व में दी गई शिकायत के साथ मिलाया है. उन्होंने भी ये आरोप लगाया है कि जुहू के हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए उनसे तकरीबन 6.5 करोड़ रुपए की ठगी हुई है. मतलब इस ग्रुप पर अब तकरीबन 8 करोड़ रुपए के गबन का आरोप है.’

पुलिस में कराई शिकायत दर्ज

रवि किशन ने इसके अलावा पुलिस में भी इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, नायर ने अफनी शिकायत में ये बताया है कि, ‘उन्होंने सांताक्रूज के कमला रियल एस्टेट हब प्राइवेट लिमिटिड (कमला लैंडमार्क ग्रुप की इकाई) से 3.10 करोड़ रुपए की जगह कारोबार या किसी दूसरे काम के लिए ली थी लेकिन उसका ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट उन्हें नहीं मिला.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi