26 फरवरी को रविवार की रात ऑस्कर की रात होने वाली है. हॉलीवुड के डोल्बी स्टूडियो में 89वें अकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन हो रहा है. 89वें अकेडमी अवॉर्ड्स की सारी जरूरी बातें और फन फैक्ट्स यहां देखें:
89वां अकेडमी अवॉर्ड्स सेरेमनी 26 फरवरी को हॉलीवुड, लॉस एंजिलिस के डोल्बी थिएटर में होने वाला है.
इस बार शो को ‘लेट नाइट विद जिमी किमेल’ के जिमी किमेल होस्ट करेंगे. किमेल पहली बार अकेडमी अवॉर्ड्स शो करेंगे.
इस शो को बेन अफ्लेक और मैट डेमन की प्रोडक्शन कंपनी पर्ल स्ट्रीट फिल्म्स के प्रेसिडेंट माइकल डे लुका और जेनिफर टॉड प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये भी पहली बार हो रहा है.
ये रही इस बार की नॉमिनीज की लिस्ट:
बेस्ट पिक्चर:
अराइवल
फेंसेज
हैक्सॉ रिज
हेल ऑर हाई वॉटर
हिडेन फिगर्स
ला ला लैंड
लॉयन
मैनचेस्टर बाय द सी
मूनलाइट
बेस्ट परफॉर्मेंस (एक्टर):
एंड्रयू गारफील्ड (हेक्सॉ रिज)
केसी अफ्लेक (मैनचेस्टर बाय द सी)
रायन गॉस्लिंग (ला ला लैंड)
विगो मॉर्टेन्सन (कैप्टेन फैंटास्टिक)
डेंजल वॉशिंगटन (फेंसेज)
बेस्ट परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (एक्टर):
देव पटेल और रूनी मायरा (लॉयन)
मेहरशाला अली (मूनलाइट)
जेफ ब्रिजेस (हेल ऑर हाई वॉटर)
लुकस हेजेस (मैनचेस्टर बाय द सी)
माइकल शैनन (नॉक्टर्नल एनिमल)
बेस्ट परफॉर्मेस (एक्ट्रेस):
वॉयोला डेविस (फेंसेज)
नाओमी हैरिस (मूनलाइट)
निकोल किडमैन (लॉयन)
ऑक्टेविया स्पेंसर (हिडेन फिगर्स)
मिशेल विलियम्स (मैनचेस्टर बाय द सी)
बेस्ट परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (एक्ट्रेस):
इजाबेला ह्यूपर्ट (एल)
रूथ नेगा (लविंग)
एम्मा स्टोन (ला ला लैंड)
नाओमी पोर्टमैन (जैकी)
मेरिल स्ट्रीप (फ्लोरेंस फॉस्टर जेनकिंस)
और अब जानिए, स्टेज पर विनर्स को कौन देगा अवॉर्ड:
पिछले ऑस्कर विजेता में लियोनॉर्डो डी कैप्रियो बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगे.
ब्री लार्सन बेस्ट एक्टर के विजेता को अवॉर्ड देंगे.
मार्क राइलेंस बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड देंगे.
एलिसिया वीकेंडर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगे.
वॉरेन बेट्टी और फाए डनावे बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड देंगे.
वहीं ड्वेन जॉनसन बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगे.
इनके अलावा सैमुएल एल. जैक्सन, एमी एडम्स, डेविड ओएलोवो, एम्मा स्टोन, चार्लीज़ थेरन, डकोटा जॉनसन, स्कारलेट जॉनसन, क्रिस इवान्स, हेल बेरी, जेमी डॉर्नन, गेल गार्सिया बर्नेल, शर्ले मैक्लेन, केट मैक्किनन और हेली स्टाइनफील्ड भी समारोह में विजेताओं को ऑस्कर से नवाजेंगे.
कहां देख सकते हैं सेरमनी की लाइव स्ट्रीमिंग:
आप abc.com पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. साथ ही आप अकेडमी अवॉर्ड्स के ऑफिशियल वेबसाइट www.oscars.org पर भी देख सकते हैं.
तो तैयार हो जाइए, ऑस्कर के जादू में खो जाने के लिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.