लोकसभा में बीजेपी सदस्यों ने बुधवार को बिहार दिवस के मौके पर प्रदेश की दो प्रमु़ख भाषाओं मगही और भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की है.
शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए बीजेपी के सुशील कुमार सिंह ने मगही भाषा में अपनी मांग रखते हुए कहा कि आज 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है.
बिहार प्राचीन काल से ही सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान रहा है. महात्मा बुद्ध, भगवान महावीर से लेकर यह भूमि चंद्रगुप्त, चाणक्य जैसी विभूतियों के लिए विख्यात रही है.
उन्होंने कहा कि नालंदा, विक्रमशिला के रूप में बिहार का शैक्षणिक क्षेत्र में इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रहा है. इसमें भी मगध क्षेत्र का स्थान इतिहास में अविस्मरणीय है.
सिंह ने कहा कि लेकिन काफी दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मगही भाषा को अभी तक संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया गया है. हम आपके माध्यम से मांग करते हैं कि मगही भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का निर्देश दें.
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि आपने मगही भाषा में अच्छा बोला.
बीजेपी के ही छेदी पासवान ने बिहार दिवस पर प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.