live
S M L

Vodafone लाया धमाकेदार रिचार्ज पैक, 56 दिनों तक मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग!

टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियां अब अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए आए दिन नए-नए ऑफर लेकर आ रही हैं.

Updated On: Oct 08, 2018 03:15 PM IST

FP Staff

0
Vodafone लाया धमाकेदार रिचार्ज पैक, 56 दिनों तक मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग!

टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियां अब अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए आए दिन नए-नए ऑफर लेकर आ रही हैं. जियो के मार्केट में आ जाने के बाद से बाकी टेलीकॉम कंपनियों के मुनाफे में और यूजर्स की संख्या में काफी कमी देखी गई है. जिसके बाद से ही टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को बनाए रखने के लिए नए-नए ऑफर लेकर आ रही है.

इस कड़ी में अब वोडाफोन ने भी कमर कस ली है और ग्राहकों के लिए नया ऑफर लेकर आया है. इस नए ऑफर के जरिए ग्राहकों को मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. वहीं डाटा का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए इस पैक में डाटा भी दिया जा रहा है.

वोडाफोन नया प्रीपेड पैक लेकर आया है. इस पैक की वेलिडिटि 56 दिनों की है. ग्राहकों को इस पैक के जरिए अनलिमिटेड कॉल के साथ 2 GB 2G/3G/4G डेटा मिलेगा. हालांकि वॉयस कॉल की सुविधा पूरी तरह से अनलिमिटेड नहीं है.

इस पैक में रोजाना 250 मिनट मिलेंगे और पूरे हफ्ते 1000 मिनट की लिमिट होगी. वहीं एसएमएस मुफ्त नहीं भेजे जा सकेंगे. इस पैक की कीमत 189 रुपए है. वहीं कॉलिंग में अगर ग्राहक रोजाना की लिमिट क्रास कर जाते हैं तो उन्हें 1 पैसा प्रति सेकेंड की दर से आगे कॉलिंग के लिए भुगतान करना होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi