विस्तारा एयरलाइंस अपनी 'फ्लाई विथ द बेस्ट' सेल के तहत सिर्फ 999 रुपए में हवाई यात्रा उपलब्ध करा रही है. यह ऑफर आज यानी बुधवार आधी रात तक ही है. दरअसल विस्तारा एयरलाइंस अपनी 'फ्लाई विथ द बेस्ट' सेल के तहत हवाई यात्राओं पर 75 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रही है. इस सेल में 27 सितंबर 2018 से 10 अप्रैल 2019 तक की यात्राओं के लिए टिकट बुक करवा सकते हैं.
सेल में मिलने वाली यह छूट तीनों क्लास के लिए उपलब्ध हैं. जिसकी शुरुआत इकोनॉमी क्लास के सबसे सस्ते 999 रुपए के टिकट से हो रही है. प्रीमियम इकोनॉमी में सबसे सस्ता टिकट 2,199 रुपए में मिल रहा है तो वहीं बिजनेस क्लास से महज 5,499 रुपए में सफर कर सकेंगे.
हालांकि इस सेल के तहत कितनी सीटों पर डिस्काउंट मिलेगा इसका जिक्र एयरलाइंस ने नहीं किया है. लेकिन उनका कहना है कि यह ऑफर लिमिटेड समय तक ही है. और इस सेल के तहत मिलने वाली सभी सीटें भर जाने पर फिर से सामान्य किराया लगने लगेगा.
Announcing Vistara’s Fly With The Best Sale, starting at ₹999/- all inclusive. Book your tickets today, click https://t.co/r8ePc9gFTU and save up to 75%! Hurry, limited seats available. pic.twitter.com/PKkFYyntov
— Vistara (@airvistara) September 19, 2018
इस सेल में सबसे सस्ती टिकट बागडोगरा से गुवाहटी तक की है, यह यात्रा महज 999 रुपए में उपलब्ध होगी. कोची से चेन्नई तक का सफर 1,199 रुपए, दिल्ली से चंडीगढ़ 1,199 रुपए, दिल्ली से अमृतसर 1,299 रुपए, दिल्ली से लखनऊ 1,499 रुपए, दिल्ली से अहमदाबाद 1,699 रुपए, दिल्ली से श्रीनगर 1,999 रुपए, दिल्ली से वाराणसी 1,999 रुपए, अहमदाबाद से बेंगलुरू 2,099 रुपए में, दिल्ली से रांची 2,199 रुपए में, दिल्ली से मुंबई 2,299 रुपए में, दिल्ली से हैदराबाद 2,249 रुपए में और दिल्ली से बागडोगरी की यात्रा 2,299 रुपए में उपलब्ध होगी.
मालूम हो कि विस्तारा एयरलाइंस टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस का ज्वाइंट वेंचर है. फिलहाल यह एयरलाइंस 22 गंतव्य स्थलों के लिए करीब 800 उड़ानें उपलब्ध करा रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.