live
S M L

खत्म नहीं हो रहीं माल्या की मुश्किलें, ब्रिटेन की हाईकोर्ट उठाएगी ये कदम

संकट से घिरे शराब व्यवसायी विजय माल्या की कानूनी अड़चनें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. उनके खिलाफ अगले साल ब्रिटेन की हाईकोर्ट में दिवाला प्रक्रिया (Bankruptcy Proceedings) शुरू की जा सकती है

Updated On: Dec 18, 2018 01:38 PM IST

Bhasha

0
खत्म नहीं हो रहीं माल्या की मुश्किलें, ब्रिटेन की हाईकोर्ट उठाएगी ये कदम

संकट से घिरे शराब व्यवसायी विजय माल्या की कानूनी अड़चनें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. उनके खिलाफ अगले साल ब्रिटेन की हाईकोर्ट में दिवाला प्रक्रिया (Bankruptcy Proceedings) शुरू की जा सकती है. यह मामला भारतीय बैंकों के एक समूह ने दायर किया है. ये बैंक माल्या से करीब 1.145 अरब पौंड के अब तक नहीं चुकाए गए लोन की वसूली चाहते हैं.

ब्रिटेन की एक लॉ सर्विस कंपनी टीएलटी एलएलपी ने सोमवार को स्पष्ट किया कि 62 वर्षीय माल्या के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया मामला चलाने की उनकी याचिका लंदन के हाईकोर्ट ऑफ जस्टिस को ट्रांसफर की गई है. इस मामले पर सुनवाई 2019 की पहली छमाही में हो सकती है.

टीएलएटी में पार्टनर पॉल गेर ने कहा, 'हमने बैंकों के हवाले से माल्या के खिलाफ 11 सितंबर 2018 को दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की याचिक दायर की थी. इस याचिका को सुनवाई के लिए लंदन में हाईकोर्ट ऑफ जस्टिस के पास ट्रांसफर किया गया है. इसपर 2019 की पहली छमाही में सुनवाई होने की संभावना है.'

इसी लॉ कंपनी ने इस साल की शुरुआत में भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले 13 बैंकों के समूह की ओर से माल्या के खिलाफ एक मामले में जीत दर्ज की थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi