संकट से घिरे शराब व्यवसायी विजय माल्या की कानूनी अड़चनें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. उनके खिलाफ अगले साल ब्रिटेन की हाईकोर्ट में दिवाला प्रक्रिया (Bankruptcy Proceedings) शुरू की जा सकती है. यह मामला भारतीय बैंकों के एक समूह ने दायर किया है. ये बैंक माल्या से करीब 1.145 अरब पौंड के अब तक नहीं चुकाए गए लोन की वसूली चाहते हैं.
ब्रिटेन की एक लॉ सर्विस कंपनी टीएलटी एलएलपी ने सोमवार को स्पष्ट किया कि 62 वर्षीय माल्या के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया मामला चलाने की उनकी याचिका लंदन के हाईकोर्ट ऑफ जस्टिस को ट्रांसफर की गई है. इस मामले पर सुनवाई 2019 की पहली छमाही में हो सकती है.
टीएलएटी में पार्टनर पॉल गेर ने कहा, 'हमने बैंकों के हवाले से माल्या के खिलाफ 11 सितंबर 2018 को दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की याचिक दायर की थी. इस याचिका को सुनवाई के लिए लंदन में हाईकोर्ट ऑफ जस्टिस के पास ट्रांसफर किया गया है. इसपर 2019 की पहली छमाही में सुनवाई होने की संभावना है.'
इसी लॉ कंपनी ने इस साल की शुरुआत में भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले 13 बैंकों के समूह की ओर से माल्या के खिलाफ एक मामले में जीत दर्ज की थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.