वियतनाम की वियतजेट एयरलाइंस भारत में जल्द ही अपनी उड़ान सेवाएं शुरू करेगी. एयरलाइंस ने ऐलान किया है कि दिल्ली से वियतनाम के हो ची मिन सिटी के लिए हफ्ते में 4 दिन सीधी उड़ानें शुरू होंगी. हालांकि इसकी कोई तय तारीख नहीं बताई गई है लेकिन उम्मीद है कि जुलाई से यह हवाई सेवा शुरू हो सकती है.
वियतजेट एयरलाइंस यात्रियों के बीच 'बिकिनी एयरलाइन' के नाम से भी मशहूर है. इस एयरलाइंस को अरबपति बिजनेसवूमन ग्यूएन थी फुंग थाओ चलाती हैं. एयरलाइंस की एयरहोस्टेस फ्लाइट में बिकीनी या काफी छोटे कपड़ों में रहती हैं. इनका ड्रेस कोड भी उन्होंने ही चुना है.
यह लो कॉस्ट एयरलाइंस दुनिया की सबसे विवादास्पद एयरलाइनों में से एक है. इसकी वजह यह है कि कई देश होस्टेस के बिकिनी पहनने के अवधारणा के खिलाफ हैं. वर्तमान में यह एयरलाइंस घरेलू और विदेशों जिनमें थाइलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, म्यांमार, कंबोडिया, हॉन्ग कॉन्ग और ताइवान समेत लगभग 60 रूट पर ऑपरेट करता है.
विजयजेट वियतनाम की पहली निजी एयरलाइंस कंपनी है. वर्ष 2017 में 1.7 करोड़ यात्रियों ने इससे सफर किया था. इससे इसकी 986 मिलियन डॉलर यानी लगभग 64 अरब रुपए से अधिक की कुल कमाई हुई थी. यह इसके 2016 के इनकम के मुकाबले 41.8 प्रतिशत ज्यादा थी. 2016 में विजयतजेट एयरलाइंस को एशिया के टॉप 500 ब्रांड में जगह मिली थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.