अमेरिका ने चीन की जेडटीई के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया है. जरूरी कलपुर्जों की सप्लाई रुकने से यह कंपनी ढहने के कगार पर आ गई थी और अमेरिका का यह फैसला उसके लिए बड़ी राहत बनकर आया है.
अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने एक बयान में प्रतिबंध हटाने की जानकारी दी. विभाग का कहना है कि वह कंपनी पर निगाह रखेगा ताकि ईरान और उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों का उल्लंघन न हो सके.
वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने एक बयान में कहा, ‘हमने जेडटीई पर से प्रतिबंध हटा दिए हैं लेकिन मंत्रालय चौकस रहेगा और हम जेडटीई पर करीबी निगाह रखेंगे ताकि यह तय कर सकें कि वह अमेरिका के सभी कानूनों और नियमों को माने.’
वाणिज्य विभाग ने अप्रैल में अमेरिकी कंपनियों को जेडटीई को कलपुर्जों की सप्लाई रोक दी थी जिससे कंपनी को अपना काम बंद करना पड़ा. पिछले महीने एक समझौता हुआ जिसके तहत जेडटीई ने एक अरब डॉलर का जुर्माना चुकाने पर सहमति जताई है. यह जुर्माना 2017 में उस पर लगाए गए 89.2 करोड़ रुपए के जुर्माने से अलग है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.