live
S M L

एक जनवरी 2019 से जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की नई प्रणाली: अरुण जेटली

जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक में वित्तमंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में कई बड़े फैसले लिए गए हैं.

Updated On: Dec 22, 2018 05:06 PM IST

FP Staff

0
एक जनवरी 2019 से जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की नई प्रणाली: अरुण जेटली

जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक में वित्तमंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. पुडुचेरी के सीएम ने बताया कि कुल 33 चीजों पर जीएसटी दरें घटाई गई है. इन्हें 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी से 5 फीसदी तक लाया गया है. वहीं 7 वस्तुओं पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया गया है. वहीं वित्त मंत्री जेटली ने एक जनवरी 2019 से जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की नई प्रणाली आने की बात कही है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 28 फीसदी स्लैब में अब सिर्फ 34 वस्तुएं ही शामिल की गई हैं. इनमें सभी लक्जरी वाली चीजें हैं. वहीं अब सिनेमा के 100 रुपए तक के टिकट पर 18 प्रतिशत की बजाय 12 प्रतिशत की जीएसटी लगेगी. 100 रुपये से ऊपर के टिकट पर 28 प्रतिशत की बजाय 18 फीसदी की जीएसटी लगेगी.

वहीं अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी परिषद ने 23 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी कर की दरों में कमी की. इससे राजस्व पर 5,500 करोड़ रुपए का प्रभाव पड़ेगा. साथ ही जीएसटी परिषद एक केंद्रीकृत अग्रिम निर्णय प्राधिकरण गठित के प्रस्ताव पर भी सहमत हो गया है. साथ ही लिथियम बैटरी चार्जर को 28 फीसदी के स्लैब से घटाकर 18 फीसदी के स्लैब में लाया गया है.

जेटली ने कहा कि एक जनवरी 2019 से जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की नई प्रणाली सामने आएगी. जेटली ने बताया कि बैंकों के जरिए प्राथमिक बचत खातों, प्रधानमंत्री जनधन योजना के खातों पर दी जाने वाली सेवाओं को जीएसटी से मुक्त किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi