live
S M L

एग्जिम बैंक को फंड देने की तैयारी में सरकार, बिजनेस बढ़ाने पर होगा फोकस

इससे पहले फाइनेंशियल ईयर में सरकार ने 500 करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया था

Updated On: Jan 16, 2019 05:29 PM IST

FP Staff

0
एग्जिम बैंक को फंड देने की तैयारी में सरकार, बिजनेस बढ़ाने पर होगा फोकस

यूनियन कैबिनेट बैंक ने भारत के एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक-एग्जिम बैंक की फंडिंग करेगी. कोयला एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि एग्जिम बैंक में पैसे डाले जाएंगे ताकि बैंक के ऑथराइज्ड फंड को डबल किया जा सके. फंडिंग के बाद बैंक का ऑथराइज्ड फंड 10,000 करोड़ रुपए से बढ़कर 20,000 करोड़ हो जाएगा.

मुमकिन है कि सरकार इस साल बजट में फंड आवंटित कर सकती है. इससे पहले फाइनेंशियल ईयर में सरकार ने 500 करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया था. बैंक इस फंड का इस्तेमाल नई टेक्नोलॉजी खरीदने, विदेश में निवेश करने जैसे कई दूसरे कामों में करेगी.

कोयला और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने तय किया है कि पूर्वोत्तर के राज्यों में पेट्रोलियम की कमी को खत्म करने के लिए नुमालीगढ़ रिफाइनरी की क्षमता को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट चार सालों के भीतर पूरा हो जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi