live
S M L

बजट 2018: किसानों के लिए बजट की बड़ी बातें

जानिए इस बार के बजट में किसानों के लिए क्या-क्या ऐलान हुए

Updated On: Jan 17, 2019 05:53 PM IST

FP Staff

0
बजट 2018: किसानों के लिए बजट की बड़ी बातें

इस बार के बजट के बारे में पहले से ही कहा जा रहा था कि सरकार का जोर कृषि पर होगा. सरकार कृषि पर बड़े ऐलान कर सकती है.

जानिए इस बार के बजट में किसानों के लिए क्या-क्या ऐलान हुए

-कृषि कर्ज को 1 लाख करोड़ बढ़ाकर 11 लाख करोड़ किया गया.

-सरकार किसानों को लागत का डेढ़ सौ परसेंट न्यूनतम समर्थन मूल्य देने को प्रतिबद्ध.

-आगामी खरीफ सीजन में किसानों को लागत का डेढ़ सौ फीसद देने का सैद्धांतिक फैसला.

-22 हजार हाट कृषि बाजार में बदले जाएंगे.

-फूड प्रोसेसिंग को 1400 करोड़ रुपए का बजट: उम्मीद कि मैकडोनाल्ड और डोमिनो के भारतीय संस्करण सामने आएंगे

-कृषि उपज के लिए जिला स्तर पर औद्योगिक कलस्टर जैसा सिस्टम बनाया जाएगा.

-फसल की मांग, दाम तय करने के लिए अलग सिस्टम बनाया जाएगा.

-चिकित्सा संबंधी कृषि उत्पादन को बढ़ाने पर जोर.

-ऑपरेशन फ्लड की स्टाइल में आलू और टमाटर के दामों में उतार-चढ़ाव के नुकसान को रोकने के लिए खास इंतजाम.

-जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.

-बांस देश के लिए ग्रीन गोल्ड है, इसकी पैदावार बढ़ाने के लिए 1290 करोड़.

-मत्स्यपालन को बढ़ावा देने के लिए विशेष कोष.

-पशुपालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड मिलेगा - वित्तमंत्री जेटली

-42 मेगा फूड पार्क बनाए जाएंगे.

-कृषि उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर, 275 मिलियन टन खाद्यान का उत्पादन.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi