live
S M L

TRAI Channel Selector App: अब अपने बजट के हिसाब से चुनिए चैनल और जानिए महीने का चार्ज

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अब डीटीएच और केबल उपयोगकर्ताओं के लिए चैनल चयन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक नया वेब एप्लिकेशन पेश किया है.

Updated On: Feb 10, 2019 06:01 PM IST

FP Staff

0
TRAI Channel Selector App: अब अपने बजट के हिसाब से चुनिए चैनल और जानिए महीने का चार्ज

टेलीकॉम रेगुलेटर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अब DTH और केबल उपयोगकर्ताओं के लिए चैनल चयन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक नया वेब एप्लिकेशन पेश किया है. चैनल सेलेक्टर एप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं को उनकी पसंद के मुताबिक चैनल चुनने में मदद करेगा.

इसके जरिए यूजर्स को उनके चयन के एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) के बारे में भी सूचित किया जाएगा. एप्लिकेशन में कई स्टेप्स हैं. जिसमें यूजर्स को वरीयता चयन के आधार पर चैनलों की एक सूची तैयार करने में मदद मिलेगी. इसकी मदद से यूजर्स अपनी पसंद के चैनल का चयन कर सकते हैं और इस एप्लिकेशन के माध्यम से अपने महीने के चार्ज को भी जान सकते हैं. इस एप के जरिए यूजर अपने बजट के हिसाब से चैनल का चयन कर सकते हैं. दरअसल, ट्राई के नए नियमों के मुताबिक 31 जनवरी नए डीटीएच या केबल पैकेज में माइग्रेट करने की आखिरी तारीख है.

किसके लिए देने होंगे कितने रुपए?

वहीं ट्राई ने अपनी वेबसाइट पर 42 ब्रॉडकास्‍टर्स के कुल 332 चैनलों का टैरिफ प्‍लान बताया है. इस लिस्‍ट में एक रुपए से लेकर 19 रुपए तक के चैनलों की लिस्‍ट जारी की गई है.

कैसे चुनें चैनल?

केबल या DTH सर्विस का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीकों से चैनल चुन सकते हैं. अगर ऑनलाइन चैनल चुना है तो आप वेवसाइट के जरिए चुन सकते हैं. वेबसाइट पर चैनलों की लिस्ट और कीमत उपलब्ध होगी. इसके अलावा उपभोक्ता कॉल सेंट के जरिए भी चैनल का चुनाव कर सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi