live
S M L

IndiGo की बंपर सेल, 899 रुपए में ले सकेंगे हवाई सफर का मजा!

इस ऑफर के तहत 11 फरवरी 2019 से 13 फरवरी 2019 तक टिकट बुक की जा सकती है.

Updated On: Feb 11, 2019 04:01 PM IST

FP Staff

0
IndiGo की बंपर सेल, 899 रुपए में ले सकेंगे हवाई सफर का मजा!

अगर आप फ्लाइट से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो इंडिगो एक खास तोहफा लेकर आया है. इंडिया तीन दिन की फ्लाइट टिकट सेल लेकर आया है जिसके मदद से टिकट बुक करने पर उड़ानों पर छूट हासिल की जा सकती है. इसके साथ ही सस्ती दरों पर टिकट बुक कराकर हवाई सफर का आनंद लिया जा सकेगा.

इंडिगो के जरिए घरेलू उड़ानों के लिए 899 रुपए में फ्लाइट टिकट की सेल शुरू की गई है. वहीं यात्री अगर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं तो उनके लिए भी खास ऑफर है. इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए यात्री 3399 रुपए में इंडिगो की टिकट बुक कर सकते हैं.

इस ऑफर के तहत 11 फरवरी 2019 से 13 फरवरी 2019 तक टिकट बुक की जा सकती है. इसके साथ ही यात्रा की तारीख 26 फरवरी 2019 से 29 सितंबर 2019 के बीच होनी चाहिए. वहीं घरेलू टिकट बुकिंग के लिए अगर अमेरिकन एक्सप्रेस, आरबीएल बैंक और डीबीएस कार्ड के जरिए पेमेंट की जाती है तो 20 फीसदी का कैशबैक भी हासिल किया जा सकता है. हालांकि डिस्काउंट एयरपोर्ट चार्ज और किसी तरह के सरकारी टैक्स पर नहीं है.

इसके साथ ही ये ऑफर नॉन स्टॉप फ्लाइट्स के लिए है. इस ऑफर को किसी दूसरे ऑफर के साथ क्लब नहीं कर सकते. वहीं ग्रुप बुकिंग के लिए भी ये ऑफर मान्य नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाया जा सकता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi